प्रवीण वालिया- करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case : कभी कभी लोग बिना सोचे समझे ऐसा कुछ गलत कदम उठा लेते हैं जिससे बाद में पछताना ही पड़ता है, ऐसा ही वाक्या कुरुक्षेत्र की रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम पर की गई दोस्ती करके महंगा पड़ गया । युवती करनाल की एक कंपनी में काम करती है और युवती की पानीपत के एक युवक से दोस्ती हो गई थी। बातचीत के बाद युवक ने युवती पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती को झूठे प्यार की तसल्ली देता रहा।
युवती ने शादी करने से साफ इनकार किया तो एक दिन अचानक युवती के करनाल ऑफिस में युवक आया और उसे धमकी देने लगा। युवक युवती को व्हाट्सएप पर भी कई बार धमकाता रहा। उसने कहा कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे बदनाम कर देगा। युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तलाकशुदा है।
एक साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर पानीपत के लवली से दोस्ती हुई। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई, लेकिन एक महीने के अंदर ही युवक ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। उसने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिन्होंने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उसने लवली से शादी करने से इनकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी। शादी से इनकार करने पर युवती को दी धमकी युवती का कहना है कि शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती और उसके परिजनों को परेशान करना शुरू कर दिया।
चार महीने पहले उसने युवती के भाई को फोन कर फिर से इसके बाद से ही वह युवती को बार-बार धमकियां देने लगा। युवक ने उसका फोन भी हैक कर लिया और उसकी कॉल और मैसेज डिटेल ट्रैक करने लगा। युवती की शिकायत पर अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Karnal News : बहन की ‘लव मैरिज से खफा’ था भाई.. बहन से मिलने पहुंचा सेफ हाउस, उठाया खौफनाक कदम
प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता की देखरेख में पानीपत के बूथ नंबर 156 पर बनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smugglers : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IGNOU : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में विश्वास…
बिना अनुमति के बूचडख़ाना यूनिट लगाने पर संचालक को नोटिस जारी India News Haryana (इंडिया…
कहा-एमएसपी निर्धारित करना केंद्र की जिम्मेदारी, केंद्र ही देगा एमएसपी को कानूनी दर्जा India News…