होम / Haryana Election 2024: आखिर क्यों नहीं बन पाई Congress-AAP के बीच गठबंधन की बात, क्या BJP का सता रहा डर, जानिए इनसाइड स्टोरी

Haryana Election 2024: आखिर क्यों नहीं बन पाई Congress-AAP के बीच गठबंधन की बात, क्या BJP का सता रहा डर, जानिए इनसाइड स्टोरी

• LAST UPDATED : September 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही थी लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों के बीच गठबंधन की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं। इस गठबंधन के अंत की वजह यह है कि आप सरकार कांग्रेस से जितनी कर रही थी वो कांग्रेस उनको देने में असमर्थ रही । लेकिन अब आप ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि उसकी तैयारी सभी 90 सीटों पर है और जल्द ही दूसरी लिस्ट भी आ जाएगी। इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच पिछले कुछ दिनों से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन ये प्लानिंग सफल नहीं हो पाई। आपको बता दें इसकी असल वजह सीट बंटवारे पर आम सहमति नहीं बनना है।

  • कांग्रेस ने तोड़ी आप की उम्मीद
  • कांग्रेस ने आप के लिए की थी इन सीटों की पेशकश

Aaj Ka Rashifal 10 September 2024: बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता, दिन रहेगा खुशियों से भरा, पढ़ें राशिफल

कांग्रेस ने तोड़ी आप की उम्मीद

आपकी जानकारी के लिए बता दें शुरुआत में आप ने कांग्रेस से 90 में से 10 सीटें मांगी थी लेकिन कांग्रेस 90 में से सिर्फ पांच सीटें देने को ही तैयार हुई है। आपको बता दे आम आदमी पार्टी के आलाकमान ने काफी जद्दो जहद करी गठबंधन के लिए इसके लिए उन्होंने कई बैठकें भी करीं लेकिन वो किसी काम ना आ सकी । ५ सीटों के बाद अब कांग्रेस ने घटा कर तीन सीटों की पेशकश आप से की है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने जिन तीन सीटों की पेशकश की वो बीजेपी के गढ़ थे। यानी आप के लिए उन सीटों पर कोई चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी थी।

Selja Said On MSP : मनमोहन सरकार ने हर बार एमएसपी बढ़ाकर किसान हितैषी होने का सबूत पेश किया

कांग्रेस ने आप के लिए की थी इन सीटों की पेशकश

खबर यह है कि जिन तीन शहरी सीटों की पेशकश कांग्रेस ने आप के लिए की थी, उन पर भाजपा लंबे अर्से से जीत दर्ज करती आ रही है। इतना ही नहीं बल्की उनमें से कुछ सीटों पर तो भाजपा ने पांच बार जीत दर्ज की है। कांग्रेस का यह दांव और उनकी पेशकश आप नेताओं को पसंद नहीं आई। इसके बाद आप ने अपनी संभावनाएं खत्म होते देख 20 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। अब ये सभी उम्मीदवार कांग्रेस के ही वोट बैंक में सेंध लगाएंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही दोनों दलों ने गठबंधन करने पर सैद्धांतिक सहमति दी थी।

Patwari On Strike : पटवारी अपहरण के मामले को लेकर समालखा के सभी 15 पटवारी और 3 कानूनगो हड़ताल पर