India News Haryana (इंडिया न्यूज), Supreme Court: आज पूरे देश के नजरे केवल सुप्रीम कोर्ट पर ही तिकी हुई हैं क्यूंकि आज सुप्रीम कोर्ट कई बड़े फैसले लेने वाला है। आपको बता दें आज सुप्रीम कोर्ट पर कई बड़ी जिम्मेदारियां हैं। दरअसल बात ये है कि आज सुप्रीम कोर्ट में दो बड़ी सुनवाई होने जा रही है।दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद और किसान आंदोलन मामले पर सुनवाई है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसान आंदोलन का मामला फिर से एक बार गरमा गया है। और ये मामला इतना बढ़ गया कि ये अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमे हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर अलग अलग मुकदमे को सुनवाई लायक माना था। साथ ही आपको बता दें, मुस्लिम पक्ष ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई के दौरान ये तय कर सकता है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर SC ही सुनवाई करेगा या फिर मुस्लिम पक्ष से कहा जाएगा कि वो सिंगल जज के इस आदेश को हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में चुनौती दें।
Ambala Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, कैंटर से टकराई कार, जांच जारी
जहाँ एक तरफ दो समुदाय के बीच फैसला होना है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार और किसानों को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी। दरअसल, अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का इरादा कुछ समय के लिए टाल दिया है लेकिन किसान इस समय हाईवे छोड़ने नहीं हैं। सोमवार यानी आज ही इन्हीं किसानों के आंदोलन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में 7 नवंबर को याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में मांग की गई थी कि शंभू बॉर्डर सहित अन्य को खोलने को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश दिए जाएं।