होम /
तो कल से दिल्ली में 100 रुपए लीटर हो जाएगा पेट्रोल?
तो कल से दिल्ली में 100 रुपए लीटर हो जाएगा पेट्रोल?
दिल्ली/चंडीगढ़
महंगाई बेलगाम होती जा रही है. मंगलवार को एक बार फिर आपकी बाइक और कार चलाने वाले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गये हैं. सुबह जब आंख खुली तो तेल कंपनियों ने जो आंकड़े जारी किये उनमें भारी बढ़त देखने को मिली. वैसे तो 35 पैसे की कोई हैसियत नहीं है, लेकिन जब रोज ही बढ़त पैसों में हो रही हो तो मध्य वर्ग भी झटका सहने की आदत डाल लेता है. पेट्रोल पैसे महंगा हुआ तो डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़ गई. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 98.81 रुपए/लीटर हो गया है, जबकि डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
वहीं हरियाणा में एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 28 जून को हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 95.60 रुपये प्रति लीटर थी, वहीं आज यानी 29 जून को प्रदेश में पेट्रोल का रेट 95.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह, प्रदेश में डीजल का रेट भी बढ़ा है. कल प्रति लीटर डीजल की कीमत 88.96 रुपये थी, तो आज 89.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल का रेट 28 पैसे बढ़ा है. राजधानी चंडीगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. सोमवार को यूटी में पेट्रोल की कीमत 94.69 रुपये प्रति लीटर थी, तो आज मंगलवार के दिन पेट्रोल का रेट 34 पैसे बढ़कर 95.03 हो गया है. इसी तरह डीजल के रेट में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल का रेट कल 88.54 रुपये प्रति लीटर था, तो आज 88.81 रुपये हो गया है..
देश के कुछ और बड़े शहरों के रेट जानिए-
शहर का नाम
|
पेट्रोल
|
डीजल
|
लखनऊ
|
95.57 रुपये
|
89.59 रुपये
|
भोपाल
|
107.07 रुपये
|
97.93 रुपये
|
रांची
|
94.35 रुपये
|
94.12 रुपये
|
बेंगलुरु
|
102.11 रुपये
|
94.54 रुपये
|
पटना
|
100.81 रुपये
|
94.52 रुपये
|
मुंबई
|
104.90 रुपये
|
96.72 रुपये
|
चेन्नई
|
99.80 रुपये
|
93.72 रुपये
|
कोलकाता
|
98.64 रुपये
|
92.03 रुपये
|
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें