Fully Vaccination In Gurugram
इंडिया न्यूज़, गुरग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम जिले ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने में बाजी मार ली है। गुरग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने मगलवर दावा किया, की जिलों में सभी लोगो को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। गुरुग्राम पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व एनसीआर का पहला जिला बन गया है।
यादव ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुरुग्राम जैसे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण एक मील का पत्थर है, जहां अस्थायी आबादी एक प्रमुख कारक है। बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन की गति और बढ़ाई गई थी। गुरुग्राम में कोरोना जांच भी बढ़ाई गई है।
पिछले दिनों शहर में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी टीकाकरण के मामले में गुरुग्राम की तारीफ की थी। सीएम ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि गुरुग्राम ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने में मारी बाजी। पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व NCR का पहला जिला बना।
Also Read: Punjab School पंजाब में 24 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद