इंडिया न्यूज, Haryana (Funeral of Soldier) : जम्मू में ग्रेनेड ड्रिल के दौरान शहीद हुए कैप्टन निदेश सिंह (Captain Nidesh Singh) यादव का मंगलवार को हरियाणा के जिला भिवानी के नंदगांव में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि भिवानी से नंदगांव तक जब कैप्टन का पार्थिव शव लाया जा रहा था तो उस दौरान युवा शहीद कैप्टन निदेश सिंह अमर रहे, भारत माता की जय गूंज चारों को सुनाई दे रही थी। जानकारी दे दें कि जवान 2 बहनों का इकलौता भाई था।
बता दें कि 26 सितंबर, 1998 को गांव नांदगांव मेंजन्म हुआ था और 12 दिसंबर 2020 को ही सेना में भर्ती हुए थे। कैप्टन के शहीद होने पर गांव-जिले काफी दुख का माहौल है, हर किसी की आंख नम है।
पूर्व सैनिक संघ के भिवानी जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि कैप्टन निदेश सिंह (24) की अभी शादी भी नही हुई थीं। बीते कल सोमवार को दिन में ग्रेनेड ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फटने के कारण हादसा हो गया और कैप्टन निदेश सिंह शहीद हो गया।
ये भी पढ़ें : President Draupadi Murmu Haryana Visit : राष्ट्रपति के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी, 4000 पुलिसकर्मचारी तैनात