होम / Gambler Arrest: जुआरियों की अब खैर नहीं, दर्जन भर जुआरी गिरफ्तार जानिए कितनी नकदी बरामद?

Gambler Arrest: जुआरियों की अब खैर नहीं, दर्जन भर जुआरी गिरफ्तार जानिए कितनी नकदी बरामद?

• LAST UPDATED : April 6, 2021

मेवात/कासिम खान

पुलिस ने दो अलग – अलग जुआ खेलने के मामलों मे दर्जनभर आरोपियो को गिरफ्तार किया. और उनके कब्जा से 41370 रूपये नगद, 8 मोटरसाइकिल, 6 मोबाईल फोन सहित अन्य सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

सुधीर तनेजा डीएसपी मुख्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा – निर्देशानुसार

सुधीर तनेजा डीएसपी मुख्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा – निर्देशानुसार जिला में सट्टा,जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बता दें प्रबन्धक थाना सदर नूंह निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई.जिसे गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलने के आधार पर दबिश में 5 आरोपियों को गांव सलम्बा बस अड्डा से जुआ खेलते हए गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान खलील, जमसेद,ईसब निवासीगण बीझोपुर फरीदाबाद हैं. और आसिफ,अब्बास निवासी मन्नाकी नूंह, के साथ युनुस जैकम निवासी गांव सलम्बा जिला नूंह के रूप में हुई. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 17770 रूपये नगद और अन्य सामान बरामद करके थाना सदर नूंह मे जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

नगीना में चल रहे जुआ अड्डे से 7 आरोपी गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त एक अन्य जुआ खेलने के मामले में थाना नगीना पुलिस, ने जिला में सट्टा/जुआ के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रबन्धक थाना नगीना, उप-निरीक्षक हरिसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर 7 आरोपियो को जलालपुर रोड नगीना, से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मुस्ताक, शौकत, सोहराब, अज्जी निवासी जलालपुर फिरोजपुर, अब्बास, ईसाक पुत्र निवासी रानीका, आजाद निवासी राजाका के रूप में हुई है ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 23600 रूपये नगद, 8 मोटर साईकिल, 6 मोबाईल फोन और अन्य सामान बरामद किये गए.बता दें थाना नगीना में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. पुलिस की एक साथ सख्ती से हुई इस कार्रवाई से जुआ सट्टा खाईवाली करने वाले लोगों की नींद हराम हो गई है. इस माहीने के अंत तक इसी तरह जुआ सट्टा वालों के खिलाफ नूंह पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT