होम / Ganaur: शादी समारोह में युवक की बेरहमी से पीटकर की हत्या…

Ganaur: शादी समारोह में युवक की बेरहमी से पीटकर की हत्या…

• LAST UPDATED : July 8, 2021

गनौर/आशीष मुदगिलो

गनौर के गढ़ी झंझारा रोड पर एक शादी समारोह में डीजी पर नाचने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया. शादी में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत करवा दिया. बाद में घर लौटते समय एक पक्ष के लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृत संदीप उर्फ सैंडी समालखा का रहने वाला है. मामले की सूचना थाना गनौर  पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने  के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर घटना स्थल से नमूने एकत्रित करवाए और संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. थाना गन्नौर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई अभिषेक की शिकायत पर सफीदों के जयपुर गांव निवासी जोनी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पानीपत के समालखा निवासी संदीप उर्फ सैंडी अपने ताऊ के लड़के अभिषेक, पवन, प्रवीण सहित चार अन्य साथियों के साथ गन्नौर के गढ़ी झंझारा रोड निवासी अपने दोस्त मोनू के घर शादी समारोह में गया था. वहां डीजे पर नाचते समय उनका सफीदों के जयपुर गांव निवासी जोनी व उसके साथियों के साथ झगड़ा हो गया. बीच-बचाव के बाद झगड़ा शांत हो गया. इसके बाद संदीप उर्फ सैंडी, अभिषेक, पवन, प्रवीण और उनके साथी घर के लिए अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर रवाना हुए तो जोनी और उनके साथियों ने उनका मोटरसाइकिल पर पीछा करना शुरू कर दिया.

जोनी और उसके साथियों ने उन्हें गढ़ी झंझारा रोड पर पावर हाऊस के निकट घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके चलते अभिषेक, पवन, प्रवीण व उनके साथी अपनी मोटरसाइकिलों को मौके पर छोड़ कर वहां से जान बचाते हुए भाग गए साथ लगते खेतों में छिप गए. जोनी और उनके साथियों ने संदीप उर्फ सैंडी को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से पीटने लगे. कुछ देर बाद अभिषेक, पवन, प्रवीण और उनके साथी खेत से बाहर निकले तो संदीप उर्फ सैंडी लहू-लुहान और बेहोशी के हालत में रोड पर पड़ा था. उन्होंने संदीप को इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT