महेश शर्मा, गुरुग्राम, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fake Call Center : गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका (यूएसए) के लोगों को अकांउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 17 सीपीयू भी बरामद किए गए हैं।
थाना साइबर अपराध दक्षिण पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज-2 के प्लॉट नंबर-270 में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर यूएसए के नागरिकों से ठगी की जाती है। यह ठगी कस्टमर सर्विस देने के नाम पर होती है। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में छापेमारी टीम तैयार की गई और बताए स्थान पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना पाया गया। तहकीकात में पता चला कि यहां से विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की जाती है। मौके से कॉल सेंटर के मैनेजर व आठ लड़कियों सहित 18 आरोपियों को काबू किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से काबू किए गए आरोपियों की पहचान गौरव बक्शी निवासी जग्गी कॉलोनी (अंबाला), देवाशीष चटर्जी निवासी उत्तम नगर (दिल्ली), अनमोल निवासी सेक्टर-15 रोहिणी (दिल्ली), कनिष्क नरूला निवासी करोल बाग (दिल्ली), अजीश मैथ्यू निवासी सेक्टर-84 (फरीदाबाद), कुणाल निवासी पटना (बिहार), देवेंद्र देवगन निवासी समता कॉलोनी भिलाई (छत्तीसगढ़), हितेश मलिक निवासी जेजे कॉलोनी उत्तम नगर (दिल्ली), रोहित सिंह निवासी सीमापुरी (दिल्ली), आर्यमन ठाकुर निवासी कांगड़ा (हिमाचल-प्रदेश), निधि निवासी उत्तम नगर (दिल्ली), सीता निवासी जेडीए कॉलोनी जयपुर (राजस्थान), मुस्कान राजपूत निवासी हेडग्वार कॉलोनी जिला रायसीना (मध्य-प्रदेश),भावना निवासी सेक्टर-7 रोहिणी (दिल्ली), शिवानी निवासी लंका कॉलोनी जिला बरन (राजस्थान), लहींगनेहट हायकिप निवासी गांव सीलन बांगफाजोल चुराचंदपुर (मणिपुर), शरोन व नगमथिंगचों निवासी गांव नगीमू जिला उखरुल (मणिपुर) के रुप में हुई।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना साइबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी गौरव बक्शी इस कॉल सेंटर का मैनेजर है। वह अपने साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने अन्य साथी की कहने पर इस कॉल सेंटर को चलाता है। कॉल सेंटर मैनेजर को लगभग 1.5 लाख रुपए तथा अपने अन्य कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 30 हजार रुपए वेतन मिलता था।
Faridabad Wife Murder : पत्नी की हत्या, कंबल में शव को ढक आरोपी पति हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश
मैनेजर ने खुलासा किया कि वह फरवरी-2024 से अपने साथियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। ये लोग विदेशी मूल के नागरिकों को सॉफ्टवेयर सपोर्ट, अकाउंटिंग सपोर्ट की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी करते थे। गूगल पर एक नामी कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर से ऐड चलवाते थे। विदेशी नागरिकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर वीएलसी डायलर, एक्ससीएक्स डायलर के माध्यम से कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती हैं।
आरोपी विदेशी नागरिकों को खुद को एक नामी कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी समस्या दूर करने की बात कहते हैं। उनके कंप्यूटर में स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते थे और फिर उनकी समस्या को दूर करने के नाम पर उनसे 200-1000 डॉलर तक एक पेमेंट गेट-वे के माध्यम से प्राप्त कर लेते थे। आरोपी क्विक बुक्स नामक अकाउंटिंग कंपनी के फिशिंग वेबसाइट बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से इस जालसाजी में प्रयोग किए जाने वाले 17 सीपीयू भी बरामद किए गए हैं।
Cyber Crime : साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता अनिवार्य, ऐसे रहना होगा सचेत