होम / Panipat Crime : राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 4 आरोपी काबू, 7 वारदातों का खुलासा

Panipat Crime : राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 4 आरोपी काबू, 7 वारदातों का खुलासा

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 4 आरोपियों को मंगलवार देर शाम देवीलाल पार्क के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी।

Panipat Crime : किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली देवीलाल पार्क के पास संदिग्ध किस्म के चार युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान किशन पुत्र श्याम निवासी पटियाला पंजाब हाल किरायेदार कोहंड करनाल, प्रिंस पुत्र संजय निवासी सनपुर जीन्द, श्याम पुत्र किशनपाल निवासी हरदोई यूपी हाल किरायेदार भगत  नगर तहसील कैंप व सुरज उर्फ शंकर निवासी बाबरपुर के रूप में बताई।

वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 4 जनवरी की देर शाम दो बाइक पर सवार होकर कोर्ट परिसर के पीछे सड़क पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट कर दो मोबाइल फोन व 1100 रूपए लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना शहर में रामनरेश पुत्र धर्मसिंह निवासी कुचरानी कासगंज यूपी हाल किरायेदार हरिनगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी मंगलवार को लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

महंगे शौक पूरा करने के लिए की एकाएक वारदात

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी सुरज है। सभी आरोपियों ने महंगे मोबाइल फोन रखने व अन्य शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की साजिश रचकर एकाएक लूट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ सभी आरोपी देर शाम वारदात को अंजाम देने से पहले टोल प्लाजा के पास इकट्ठा होते थे। यहां से आरोपी प्रिंस व वारदात में शामिल फरार एक साथी आरोपी की बाइक पर सवार होकर लिंक रास्तों पर निकल कर रास्ते में पैदल जा रहें युवक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपी किशन व सूरज को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी प्रिंस व शिवम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी किशन व सूरज को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों को पकड़ने व लूटा गया सामान व नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1.  आरोपियों ने 4 जनवरी की देर शाम कोर्ट परिसर के पीछे सड़क पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट कर 2 मोबाइल व 1100 रूपए नगदी छीनी। लूट की उक्त वारदात बारे थाना शहर में रामनरेश पुत्र धर्म सिंह निवासी कुचरानी कासगंज यूपी हाल किरायेदार हरिनगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2.  आरोपियों ने 31 दिसम्बर की देर रात देवीलाल पार्क के पास एक युवक से मोबाइल फोन, पेन कार्ड, आधार कार्ड व 3 हजार रुपए कैश छीना। उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में रामकिशोर पुत्र जोगिंद्र निवासी फरीदपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3.  आरोपियों ने 29 दिसम्बर की देर रात जीटी रोड पर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे गंदा नाला पुलिया के पास पैदल जा रहे एक युवक मोबाइल व बैग छीना । बैग में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, कंबल, 2 हजार रुपए व मार्कशीट थी। उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में उमरसिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी बैलाखास, प्रयागराज यूपी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
4.  आरोपियों ने 5 जनवरी की अल सुबह टीडीआई पुल के पास पैदल जा रहे एक युवक को पीछे से वार कर चोट मारकर पर्स छीना। पर्स में 150 रुपए व आधार कार्ड व डेबिट कार्ड था। उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में नीलभ पुत्र श्याम नारायण निवासी इलाहबाद यूपी हाल वृदा एन्क्लेव की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त लूट की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

Mahipal Dhanda : गोवंश के संरक्षण की दिशा में सरकार ने उठाए अहम कदम, शिक्षा मंत्री ने की सरकार की घोषणाओं की सराहना 

Kumari Selja का सरकार से तीखा सवाल- प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा दूसरे स्थान पर तो 70 प्रतिशत परिवार बीपीएल श्रेणी में क्यों !!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Nayab Government : नायब पार्ट 2 में भी मनोहर पार्ट 2 की नायाब छाप, मनोहर लाल के विश्वास पात्र तरुण भंडारी, प्रवीण अत्रे व वीरेंद्र बड़खालसा की सीएमओ में फिर एंट्री
Gurugram: हरियाणा में आज भी नहीं सुधर रही महिलाओं की स्थति, नहीं थम रहे भ्रूण हत्या के मामले, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Gurugram: सरकार करेगी अब पुलिसकर्मियों का आलस दूर, प्रशासन ने चलाई ऐसी योजना, लाइन पर आएंगे सारे थानेदार
Panwar on Illegal Mining : प्रदेश में नहीं हो रहा अवैध खनन, विपक्ष के बयान तथ्य से परे और निराधार, ये बोले विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
High Court on Hooda: हुड्डा पर अब किस बात के लिए गिरी गाज, सभी सबूतों के साथ हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT