होम / Gangster Raju Bhati Died : गैंगस्टर राजू भाटी की मौत, काट रहा था उम्रकैद की सजा

Gangster Raju Bhati Died : गैंगस्टर राजू भाटी की मौत, काट रहा था उम्रकैद की सजा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 5, 2024
  • हरियाणा, यूपी सहित 3 राज्यों में आतंक का पर्याय रहा 

India News (इंडिया न्यूज), Gangster Raju Bhati Died, (चंडीगढ़) : फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद गैंगस्टर राजू भाटी की बादशाह खान सिविल अस्पताल में मौत हो जाने का समाचार साने आया है। गैंगस्टर भाटी पर 3 राज्यों के थानों में लगभग 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि राजू भाटी फरीदाबाद जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था कि उसके पेट में दर्द होने के कारण फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने कैदी वार्ड में राजू भाटी का चेकअप किया तो तुरंत उसे इमरजेंसी लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज देना शुरू किया, लेकिन सुबह राजू भाटी ने दम तोड़ दिया।

मूल रूप से यहां का रहने वाला था भाटी

गैंगस्टर राजू भाटी (41) मूल रूप से यूपी के जिला मथुरा में हुसैनी शेरगढ़ गांव का रहने वाला था। उसने यूपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में अपराध को अंजाम दिया था। हरियाणा के जिला पलवल और फरीदाबाद में भी उस पर लूट, डकैती, हत्या और गैंगस्टर एक्ट आदि के तहत कुल 30 केस दर्ज थे।

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Crime News : तांत्रिक करता रहा छात्रा से रेप और फिर…

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT