होम / Haryana-Sonipat: हरियाणा में इस गैंगस्टर के भाई की हुई दर्दनाक हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना और हुए फरार

Haryana-Sonipat: हरियाणा में इस गैंगस्टर के भाई की हुई दर्दनाक हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना और हुए फरार

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Sonipat: विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर से गंगवार शुरू हो गई है। दरअसल,सोनीपत में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई है । जिसके बाद इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है। गैंगस्टर के भाई की हत्या के बाद लोग घरों से डर के बाहर नहीं निकल रहे हैं । हलाकि पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें ये घटना सोमवार देर शाम को हुई है।

  • ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा इलाका
  • घर से टहलने निकला था बृजेश

Haryana Assembly Elections: भाजपा कर रही जोरो शोरों से जीत की तैयारी, आज हरियाणा में अमित शाह की दो रैलियां

ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा इलाका

आपको बता दें ये घटना सोनीपत के गांव बरोना की है।दरअसल, यहां पर अज्ञात हमलावरों ने गैंगस्टर रवि मुनिया के सेज भाई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। जिस युवक की ह्त्या हुई है उसका नाम ब्रजेश पुत्र हरिकिशन है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि, युवक को 10 से ज्यादा गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उठाया गया। आपको बता दें जिसकी ह्त्या हुई है वो खुद भी एक गैंगस्टर है। दरअसल, बृजेश कुमार रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर था।

prime minister Modi’s Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर जश्न में डूबा पूरा देश, जानिए प्रधानमंत्री की कुछ अनसुनी बातें

घर से टहलने निकला था बृजेश

सूत्रों के मुताबिक , सोमवार देर गैंगस्टर का भाई बृजेश घर से टहलने के लिए निकला था। उसी दौरान घर से कुछ दूर जाने पर बाइक सवार आते हैं ने और बृजेश को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं । बृजेश की ह्त्या करके सभी आरोपी मौक पर ही वहाँ से फरार हो जाते हैं। इलाके में सनसनी तब मच गई जान परिजनों को बृजेश का शव गली में खून से सना हुआ मिला। तड़ातड़ गोलियों की आवाज से लोगों को लगा कि जैसे गली में पटाखे चल रहे हैं।फ़िलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Ram Bilas Sharma : महेंद्रगढ़ के चुनावी रण में वरिष्ठ भाजपा नेता रामबिलास शर्मा के रुख को लेकर चर्चाओं व कयासों का दौर जारी