होम / Gangster Sukhdul Singh Murder : कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ़ सूखा की हत्या

Gangster Sukhdul Singh Murder : कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ़ सूखा की हत्या

• LAST UPDATED : September 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Gangster Sukhdul Singh Murder, ओटावा : भारत-कनाडा के बीच चल रहे टकराव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ़ सूखा दुनेके का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना आई है कि आपसी रंजिशन उसकी हत्या की गई है।

देविंदर बांबिहा गिरोह में शामिल था सुखदूल, 15 गोलिया मारी

बता दें कि कनाडा से मिली खुफिया सूचना के मुताबिक सुखदूल सिंह मोगा जिले के रहने वाले देविंदर बांबिहा गिरोह का सदस्य था और कल रात एक गैंगवर में वह मारा गया। अज्ञात हमलावरों द्वारा सुखदूल पर 15 गोलियां मारी।

सुखदूल के खिलाफ भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज

सुखदूल सिंह के खिलाफ भारत में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुखदूल सिंह फर्जी कागजात लेकर 2017 में कनाडा भाग गया था। बता दें कि पंजाब से करीब 29 गैंगस्टर ऐसे हैं, जिन्होंने कानून से बचने के लिए भारत के बाहर कई देशों में शरण ली हुई है। वे भारतीय पासपोर्ट लेकर भागे हैं या फर्जी दस्तावेज या फिर नेपाल के रास्ते निकल गए। फिलहाल ऐसे अपराधियों के लिए कनाडा पनाहगाह बना हुआ है।

पंजाब में एनआईए के छापे

कनाडा और ब्रिटेन में बैठकर भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों की धर पकड़ के लिए आज पंजाब के कई जिलों में बड़े स्तर राज्य की पुलिस छापेमारी कर रही है। सुबह सात बजे से छापों की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें : Hooda on I.N.D.I.A Alliance : प्रदेश में हमें गठबंधन की कोई जरूरत नहीं : हुड्डा

यह भी पढ़ें : Sonia Gandhi in Parliament Special Session : महिला आरक्षण विधेयक फौरन लागू किया जाए : सोनिया गांधी

Tags: