India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gangster Sumit Plotra: रोहतक जिले के बोहर गांव में 19 सितंबर को हुई तीन युवकों की हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। इस घटना में गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय की अंधाधुंध गोलीबारी में मौत हो गई थी, जबकि अनुज राणा और मनोज इस हमले में घायल हो गए थे।
पुलिस अब तक आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ पाया है। आज, अमित उर्फ मोनू की तेरहवीं के अवसर पर उसके भाई सुमित प्लोटरा को सुनारिया जेल से पैरोल पर लाया गया। सुमित ने घर पहुंचकर हवन में आहूति दी और भाई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पुलिस को इस मौके पर किसी भी प्रकार की अनहोनी का अंदेशा था, इसलिए गांव को कड़ी सुरक्षा के घेरे में लिया गया।
बोहर गांव को मानो छावनी में तब्दील कर दिया गया, जहां पुलिस बल ने हर मुख्य मार्ग, घरों की छतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पहरा बिठा रखा था। सुमित के घर के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कोई अप्रिय घटना या गैंगवार न हो सके।
19 सितंबर की उस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी के चलते की गई थी। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतकों के परिजनों ने न्याय की मांग की है और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।