India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vice Chairman Subhash Chandra : स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में जिला टास्क फोर्स की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वच्छता विषय को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इस पर हर जिले में कार्य किया जा रहा है। भविष्य में कहीं भी कूड़े के बड़े-बड़े ढेर नजर नहीं आएंगे स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ इसकी मॉनिटरिंग भी साथ-साथ की जा रही है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल मलिक ने वाइस चेयरमैन को जिले की स्वच्छता को लेकर स्थिति पर प्रकाश डाला व आश्वासन दिया कि इस कार्य को लेकर प्रशासन गंभीर हैं व उपायुक्त डॉक्टर डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया के दिशा निर्देश पर जिले में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। वाइस चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, अब इस पर और गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच है स्वच्छता के बारे में जो रैंकिंग पिछले दिनों रही है उसे ऊपर उठना है उसे नीचे नहीं जाना है इसको लेकर सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को मॉडल गांव तैयार करने होंगे। उसके लिए भरसक प्रयास करने की जरूरत है। हमें यह शुरुआत प्रभावशाली तरीके से करनी होगी। इसके लिए ग्राम सचिवों को अगर नोडल ऑफिसर बनना पड़े तो इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरते।
वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि इस कार्य को अमल में लाने के लिए पूर्व सरपंचों को भी हम शामिल कर सकते हैं, इसमें पूर्व शिक्षाविदों को, एक्स सर्विसमैन को,एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों का सहयोग ले सकते हैं। इस कार्य में विद्यार्थियों के अलावा उन सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल कर सकते हैं जो इसमें भागीदारी करके अच्छे परिणाम देने की इच्छुक हैं। वाइस चेयरमैन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की स्वच्छता को लेकर हर महीने ग्रामीण व शहरी ग्रामीण क्षेत्र की बैठक आयोजित की जाएगी।
जिसमें इस मिशन से जुड़े सरकारी गैर सरकारी लोगों की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन स्थानों का दौरा करें जहां पर कूड़े के निस्तारण को लेकर कार्य किया गया है। उन मॉडल गांव में जाएं जिनको लेकर के प्रयास किए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन को एक टारगेट बनाकर कार्य करें, ताकि आने वाले समय में मुख्यमंत्री उपरोक्त स्थान का निरीक्षण कर सके उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो इसमें पूरी तलीनता से कार्य करें व मुख्यमंत्री की इस मुहिम को सफल बनाएं।
इस मौके पर उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ग्रे वॉटर मैनेजमेंट इंडिविजुअल हाउसहोल्ड लैट्रिन कि जिले में प्रगति भी जानी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के अंतर्गत गोवर्धन पायलट प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की। पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया व उसकी प्रगति पर प्रकाश डाला। वाइस चेयरमैन ने बताया कि भविष्य में कहीं भी कूड़े के ढेर नजर नहीं आएंगे, इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
वाइस चेयरमैन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को लेकर भी समीक्षा की और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल मालिक, सीएससी अरुण भार्गव,डिप्टी सीईओ कंचन, डीईओ राकेश बूरा, मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर रण सिंह वर्मा, ब्लॉक समिति मथुरा अध्यक्ष मीना कुमारी, सुरेंद्र, बीडीपी ओ शक्ति सिंह, बीडीपीओ नितिन के अलावा सभी खंड के ग्राम सचिव मौजूद रहे।
घरवालों से दूर रह रहा हर्षनदीप का जब शव 21 दिन बाद घर आया तो…
यमुनानगर जिले के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हाल ही में सुबह हुए गोलीकांड में…
हरियाणा के नारनौल में देर रात भयंकर हादसा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि…
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…