होम / Gau Raksha Dal ने उठाई 51 लीटर गंगाजल की कावड़, हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेंगे महाकाल मंदिर, जानें क्या है गौरक्षकों का संकल्प 

Gau Raksha Dal ने उठाई 51 लीटर गंगाजल की कावड़, हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेंगे महाकाल मंदिर, जानें क्या है गौरक्षकों का संकल्प 

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gau Raksha Dal : गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने को लेकर गौ रक्षा दल हरियाणा द्वारा संचालित बांके बिहारी गऊ उपचार समिति चुलकाना धाम टीम के सदस्य कमल आर्य ने हरिद्वार से  51 लीटर की कावड़ यात्रा उठाई है। यह यात्रा मंगलवार को हरिद्वार से शुरू हुई है और आगामी 26 फरवरी 2025 को उज्जैन महाकाल मंदिर में गंगा जल चढ़ा कर इस यात्रा का समापन किया जाएगा।

Gau Raksha Dal : गाय केवल हिंदुस्तान की ही नहीं बल्कि विश्व की माता

कावड़ यात्रा इस उद्देश्य को लेकर प्रधान प्रवीन छौक्कर चुलकाना ने बताया के गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाना है, गाय केवल हिंदुस्तान की ही नहीं बल्कि विश्व की माता है और आज उसकी हालात बहुत ही निंदनीय है, इसलिए हम सब को मिलकर गाय माता की सेवा और रक्षा करनी चाहिए।

इस अवसर पर महाराज सुमित त्यागी, पवन भगवा हरिद्वार, गौ रक्षा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन सरोहा, संस्था के संस्थापक व प्रधान प्रवीन छोक्कर, अनुज किवाना, देवा पानीपत, कर्ण पानीपत, सोनू शर्मा छदीया, मजित ठेकेदार, विकास टीनका, कपिल पानीपत, अमन रिशपुर, अंकित रोहिल्ला, पोकर, जितपाल बैसिया व अन्य गौ रक्षा दल के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Online Fraud करने वाले गिरोह का भंडाफोड़..आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे  

Haryana Schools Reopen: दिल्ली-एनसीआर की तरह हरियाणा में भी स्कूलों की छुट्टी खत्म, 27 नवंबर से खुलेंगे स्कूल