प्रदेश की बड़ी खबरें

Minor Rape Case : किशोरी को दी लिफ्ट..किया दुष्कर्म, पुलिस गिरफ्त आरोपी..रिमांड अवधि में हुए हैरतंगेज ख़ुलासे 

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Minor Rape Case : थाना सनौली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवकुमार निवासी शेर नगर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार नूरवाला के रूप में हुई। थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि थाना सनौली में यूपी के शामली जिला के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने 18 अक्तूबर को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह तीन बच्चों का पिता है।

वह थाना सनौली क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर परिवार सहित रहता है। उसकी दूसरे नंबर की 12 वर्षीय बेटी 17 अक्तूबर को दोपहर बाद बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई। उन्होंने अपने तौर पर उसकी तलाश की। जो अभी तक नहीं मिली। शिकायत पर थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।

Minor Rape Case : पीड़िता के बयान

प्रभारी अरविंद ने बताया कि पुलिस ने 22 अक्तूबर को किशोरी को संजय चौक के पास से बरामद किया। किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने ब्यान अंकित करवाए तो किशोरी ने बताया वह घर से निकलकर अकेले सनौली रोड पर पैदल जा रही थी। तभी पीछे से एक बड़ी गाड़ी आई। चालक ने गाड़ी रोककर उसे आगे छोड़ने की बात कहकर अपने साथ बैठा लिया। जिसने अपना नाम शिव कुमार बताया था। वह गाड़ी में उससे बात करने लगा और झांसा दिया। वह थोड़ा सा चलने पर उसको एक फैक्टरी में ले गया।

तीन बार दुष्कर्म, मेडिकल में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि

वहां से गाड़ी में सामान भरकर वह उसे भी अपने साथ काफी जगह पर ले गया। बड़ी गाड़ी वाले ने उसके साथ गाड़ी में ही तीन बार दुष्कर्म किया। थाना सनौली पुलिस ने किशोरी का पानीपत नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। मेडिकल में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। सीडब्ल्यूसी के सामने किशोरी की काउंसलिंग करवाई। दर्ज मामले में 6 पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धारा 64(2) व 65(1) इजाद की गई। सनौली रोड पर जहां से किशोरी को गाड़ी में बैठाया था, उस जगह की निशानदेही करवाई। वहां आसपास स्थित विभिन्न फैक्टरियों में बातचीत करने साथ ही गेट पर एंट्री रजिस्टर को चेक किया तो एक फैक्टरी में 17 अक्तूबर को ट्रक चालक शिव कुमार की एंट्री होनी पाई गई।

5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की

थाना सनौली पुलिस टीम ने आरोपी के बारे जानकारी जुटाई और 26 अक्तूबर को आरोपी ट्रक चालक शिव कुमार को छाजपुर फ्लाईओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह 17 अक्तूबर को सनौली रोड पर गंदा नाला के पास स्थित फैक्टरी से सामान लोड करने के लिए ट्रक को लेकर आ रहा था।

4 दिन किशोरी को अपने साथ ट्रक पर रखा

फैक्टरी से थोड़ा पहले रोड पर उसको किशोरी अकेले पैदल जाते दिखाई दी। उसने किशोरी को झांसे में लेकर आगे छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ट्रक में बैठा लिया। इसके बाद वह फैक्ट्री से सामान लोडकर ट्रक में किशोरी को अपने साथ ले यूपी ले गया। उसने 4 दिन किशोरी को अपने साथ ट्रक पर रखा और अलग अलग स्थान पर उसके साथ ट्रक में दुष्कर्म किया।

पत्नी को झूठ बोला की किशोरी उसको रास्ते में अकेले मिली

21 अक्तूबर को वह किशोरी को साथ लेकर नूरवाला स्थित अपने किराये के कमरे पर आ गया। यहां पत्नी ने उससे किशोरी बारे पूछा तो उसने पत्नी को झूठ बोला की किशोरी उसको रास्ते में अकेले मिली थी। देर रात होने के चलते वह किशोरी को अपने साथ घर ले आया। सुबह होने पर वह उसके घर का पता लगाकर उसको परिजनों के पास छोड़ आएगा।

सुबह उसने किशोरी को नूरवाला अड्डा से एक ऑटो में किराया देकर बस स्टैंड के लिए बैठा दिया था। सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया की पुलिस ने बुधवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी शिवकुमार को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Roadways Conductor ”टल्ली”…सवारियों की नहीं काटी टिकट, जिनकी टिकट काटी, उनसे..

Anoop Dhanak’s Brother News : पूर्व राज्य मंत्री अनूप धानक के भाई को महिला ने फंसाया, धमकी देकर लाखों ऐंठे, ब्लैकमेलर गिरफ्तार

 

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

18 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

18 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

19 hours ago