इंडिया न्यूज, रोहतक।
Genome Sequencing Lab पूरे भारत में कोराना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, जिस कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की भी चिंता फिर बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज देश में ओमिक्रॉन के 2,135 केस सामने आए हैं और 124 लोगों की मौत हुई है। वहीं हरियाणा में इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान करने वाली जीनोम सीक्वेंसिंग लैब एमडीयू रोहतक में खुल गई है। अभी तक प्रदेश के जिलों से आए 92 ओमिक्रॉन वेरिएंट के सैंपल करीब 4 दिन पहले पीजीआई रोहतक ने लैब में भेजे थे। पहली कोरोना ओमिक्रान वेरिएंट सैंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आने की उम्मीद है।
रिपोर्ट लैब से पीजीआई आएगी और फिर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के पास आएगी, जहां से इसे रिलीज किया जाएगा। राहत की बात है कि अब प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग दिल्ली की बजाय रोहतक में होगी। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 1.22 करोड़ की लागत से राशि मंजूर की थी।
जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में सैंपलिंग की प्रकिया 72 से 92 घंटों में पूर्ण होगी। एक बार में लगभग 100 सैंपल जांचे जा सकेंगे। लैब में रिसर्च पर एमडीयू विभाग के बायो टेक्नीकल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और करीब दो रिसर्च स्कॉलर हैं।
Also Read: Coronavirus Disease In Haryana 10 दिन में 4302 कोरोना मामले, अकेले गुरुग्राम में 2564