होम / Genome Sequencing Lab Certificate रोहतक में स्थापित जिनोम सीक्वेंसिंग लैब का सर्टिफिकेट मिला : विज

Genome Sequencing Lab Certificate रोहतक में स्थापित जिनोम सीक्वेंसिंग लैब का सर्टिफिकेट मिला : विज

• LAST UPDATED : December 31, 2021

कहा-लैब में जल्द वायरस के जिनोम की सीक्वेंसिंग का काम शुरू किया जाएगा
राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीका 3 जनवरी से लगेगा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Certificate Of Genome Sequencing Lab हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्थापित की गई जिनोम सीक्वेंसिंग लैब को संचालित करवाने के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है और इस लैब में जल्द ही वायरस के जिनोम की सीक्वेंसिंग के काम को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा विज ने कहा कि अब जिन लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन में अपने पासपोर्ट का नंबर लिखवाना है, उन्हें वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीनेशन लगने से पहले अपने पासपोर्ट का नंबर देना होगा, तदोपरांत वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पासपोर्ट का नंबर भी दिखाई देगा। ऐसे ही, राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा तथा हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिटी लोगों को प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी, 2022 से दी जाएगी।

3 जनवरी से बच्चों के लिए कोविड का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा (Certificate Of Genome Sequencing Lab)

विज कहा कि आगामी 3 जनवरी से राज्य में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा और इसके लिए कोविन वेबसाइट या ऐप के माध्यम से पंजीकरण 1 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रीकॉशन डोज आगामी 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी जो कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ कोमोरबिटी वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र व्यक्तियों को दी जाएगी। विज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बीच की आयु के बच्चों को केवल कोवैक्सीन का ही टीकाकरण किया जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए कोवैक्सीन को ही मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण हेतु अलग से साइट और सत्र होंगे और यदि वयस्क व्यक्तियों के साथ समान्तर साइट है तो उनकी लाइन अलग से बनाई जाएगी और उनका स्टाफ भी अलग ही होगा।

हरियाणा में 15.40 लाख बच्चों को टीकाकरण में कवर किया जाएगा (Certificate Of Genome Sequencing Lab)

बैठक में विज को बताया गया कि बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा और 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चे अर्थात वर्ष 2007 में या इससे पहले पैदा हुए भारत में कुल 7.40 करोड़ बच्चों को यह डोज दी जायेगी। इसी प्रकार, आरजीआई के अनुमान के अनुसार हरियाणा में भी कुल 15.40 लाख बच्चों को कवर किया जाएगा। इन बच्चों को कोवैक्सिन की डोज दी जाएगी और इसके लिए कोविन के माध्यम से पंजीकरण व अपॉइंटमेंट मिलेगी। बैठक में बताया गया कि कोविन पर मौजूदा खाते के माध्यम से या एक यूनीक मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाकर स्व-पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा, अपॉइंटमेंट आॅनलाइन या आॅनसाइट (वॉक-इन) बुक किया जा सकता है।

बच्चों के टीकाकरण की साइट होगी अलग (Certificate Of Genome Sequencing Lab)

बैठक में बताया गया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए समर्पित सत्र स्थलों की पहचान होगी, जिसके लिए बच्चों के टीकाकरण का अलग सत्र स्थल होगा। यदि उसी सत्र में जहां वयस्क टीकाकरण चल रहा है, तो अलग लाइन होगी और अलग टीकाकरण टीम होगी। इस पर विज ने कहा कि उन सत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिनमें 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण उपलब्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पहचान किए गए सत्र स्थलों को कोवैक्सीन के वितरण की योजना काफी पहले से होनी चाहिए। इन लाभार्थियों को कवर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराया जाए।

कोरोना नियमों का सख्ती से हो पालन (Genome Sequencing Lab Certificate )

विज ने राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश कि कोरोना से संबंधित निर्धारित किए गए नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती की जाए, ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

Also Read : 29th National Fencing Competition 2021 देश का बेस्ट खेल टैलेंट हमारे पास : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT