India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको वजह से आम जान जीवन खासा प्रभावित है। कोहरा, बारिश और शीत लहर ने लोगों को घर में दुबके रहने को मजबूर कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर शुरू होने जा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 20 से 22 दिन तक शीतलहर का असर जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान, दिन-रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन जैसे ही यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, ठंड का प्रभाव फिर से बढ़ जाएगा। बर्फ पिघलने से बढ़ेगा ठंड का असर शुक्रवार को जेट स्ट्रीम की रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा तक रही थी, जो मौसम के और सख्त होने का संकेत है।
आने वाले दिनों में यह ठंड का दौर और भी अधिक सख्त हो सकता है, जिसके लिए लोगों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के कई शहरों में दिन-रात कड़क ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर और बढ़ सकता है। इसके साथ ही, हवा की रफ्तार भी तेज होने की संभावना है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…