India News (इंडिया न्यूज), Rohtak Angithi Gas Incident, चंडीगढ़ : अक्सर कहा जाता है कि बंद कमरे में अंगीठी जलाकर न सोएं, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे जिस कारण वे हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतक में सामने आया है जहां एक परिवार अंगीठी जलाकर सोया हुआ था लेकिन दम घुटने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई जबकि अन्य सदस्य गंभीर हालत में हैं।
जानकारी के अनुसार रोहतक सुनारिया चौक पर मोखरा गांव निवासी एक आढ़ती परिवार कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया। कमरा चारों ओर से बंद होने के अंदर कार्बन मोनाआक्साइड गैस बन गई जिस कारण परिवार के पांचों सदस्य बेहोशी में आ गए। हादसे में दम घुटने से एक बच्ची (10 माह) की मौत हो गई जबकि अन्य 4 सदस्यों को पीजीआई में दाखिल कराया गया जहां फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि रात को एक पड़ोसी ने कई फोन किए, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। आशंका होने पर पूरे घटनाक्रम के बारे में एक रिश्तेदार को सूचना दी गई।
रात करीब 12 बजे पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा गया तो एक अंगीठी का धूंआ फैला हुआ था और परिवार के सभी सदस्य बेहोश थे। तुरंत अनेश (41), पत्नी नीलम (38), बेटी निशु (8), बेटे म्यान (4) व 10 माह की बच्ची को रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद 10 माह की बच्ची को तो मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई हरेंद्र पूनिया ने बताया कि बाकी सदस्यों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sirsa : एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 6 की मौत
यह भी पढ़ें : Sonipat Road Accident : कार ट्रक में घुसी, दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…