होम / Monkeys Attacks Student : करनाल में बंदरों के हमले से छात्रा तीसरी मंजिल से गिरी, मौत

Monkeys Attacks Student : करनाल में बंदरों के हमले से छात्रा तीसरी मंजिल से गिरी, मौत

• LAST UPDATED : June 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Monkeys Attacks Student : करनाल में बंदरों द्वारा एक छात्रा पर हमला कर दिया गया जिस कारण वह छत से नीचे आ गिरी। इस कारण उसकी मौत हो गई। जी हां, यहां करनाल के जाटो गेट में एक छात्रा को बंदरों के उत्पात का शिकार होकर अपनी जान गवानी पड़ी। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया।

Monkeys Attacks Student : 9वीं कक्षा की छात्रा थी लड़की

आपको जानकारी दे दें कि जिस छात्रा की मौत हुई है वह 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा के परिजनों ने बताया कि कनिका (14) रात को खाना खाकर छत पर टहलने के लिए गई थी कि इस दौरान छत पर बंदर आ गए। बंदरों से डरकर वह छत से नीचे आने लगी तो इसी दौरान उसका पांव छत से फिसल गया और वह सीधे तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। जैसे ही वह गिरी तो परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस समय शहर में बंदरों की काफी तादाद है लेकिन प्रशासन का उस पर कोई ध्यान नहीं है।

यह भी पढ़ें : Human Finger in Ice Cream : मुंबई में आइसक्रीम में निकली मानव उंगली, हड़कंप

यह भी पढ़ें : Road Accident in Jind : मनाली घुमने के लिए जा रहे दोस्तों की कार डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत

यह भी पढ़ें : Two Brothers die in Septic Tank : सोनीपत में टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 2 भाइयों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT