होम / Sirsa : युवती ने गटक लिया जहर, पड़ोसी युवक दोस्ती के लिए बना रहा था दबाव, तंग आकर युवती ने उठाया ये कदम

Sirsa : युवती ने गटक लिया जहर, पड़ोसी युवक दोस्ती के लिए बना रहा था दबाव, तंग आकर युवती ने उठाया ये कदम

BY: • LAST UPDATED : December 6, 2024
  • युवती ने पिया फिनाइल, अक्सर नौकरी पर जाते हुए करता है पीछा

  • पड़ोसी से तंग आकर युवती ने उठाया कदम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa : हरियाणा के सिरसा में पड़ोसी से परेशान होकर युवती ने फिनाइल पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जैसेे ही युवती ने जहर पिया तो तुरंत परिजनों ने उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फ़िलहाल अब युवती की सेहत में सुधार आ रहा है।

Sirsa : घर में लगे CCTV कैमरे से युवती पर रखता है निगरानी

जानकारी केे अनुसार युवती का आरोप है कि पड़ोसी युवक उसका पीछा करता है। वह बार-बार दोस्ती करने की बात कहता है। यहां तक उसने उस पर निगरानी रखने के लिए CCTV कैमरे भी लगवा रखे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। युवती के होश आने के बाद पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rohtak Murder : रोहतक में युवक की केवल इस बात पर कर दी हत्या, जानकर आप रह जाएंगे दंग

युवक के परिजनों को भी कर चुकी है शिकायत, मगर नहीं हुआ सुधार

गोशाला मोहल्ला निवासी युवती ने कहा कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और उसका पिता बीमार रहता है। युवती ने बताया कि पड़ोस नीरज उर्फ़ काकू उसे पिछले एक साल से परेशान कर रहा है। युवती एक सिरसा में होटल में काम करती थी। पड़ोसी के पीछा करने पर होटल की नौकरी छोड़ दी। युवती के साथ आरोपी अभद्र व्यवहार करता था।

नीरज उसको दोस्ती करने के लिए दवाब बनाता था। उसने पर्ची पर अपना नाम लिखकर देने की कोशिश भी की थी। युवती का कहना है कि नीरज की हरकतों के बारे में युवती ने उसकी मां और बहन को भी बताया था, लेकिन उसके बावजूद नीरज नहीं सुधरा। नीरज अपने घर पर लगे CCTV कैमरों से उस पर लगातार निगरानी रखता है। इसी से परेशान होकर उसने फिनाइल पी लिया। पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Hisar Accident: भीषण हादसा! हिसार में कैश वैन और कार की टक्कर, दो की मौत और चार घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT