होम / Sonali Phogat: गोवा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी CD देने से किया मना

Sonali Phogat: गोवा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी CD देने से किया मना

BY: • LAST UPDATED : September 16, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Phogat): भाजपा नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड मामाले की जाचं अब सीबीआई द्वारा की जाएगी। वहीं गोवा पुलिस ने सोनाली के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी देने से इंकार कर दिया है। सोनाली के भाई रिंकू ठाका ने गुरुवार को गोवा पुलिस को फोन कर पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की सीडी (CD) मांगी। जवाब में गोवा पुलिस ने उन्हें कहा कि मामला अब सीबीआई (CBI) के पास चला गया है और आप सीबीआई से ही पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की सीडी लें।

पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की बनती हैं 2 सीडी

रिंकू ने बताया कि नियमानुसार पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की 2 सीडी बनती हैं। जिनमें से एक सीडी पुलिस के पास रहती और दूसरी पुलिस को हमें उपलब्ध करवानी थी, जबकी उन्होंने दोनों सीडी अपने ही पास रख लीं। सीडी मांगने पर रिंकू को गोवा पुलिस ने कहा कि हमने केस सीबीआई को सौंपना है जिस कारण हम सीडी नहीं देंगे।

बता दें कि सोनाली के पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने वीडियोग्राफी की मांग की थी। गोवा पुलिस के सीडी न देने पर रिंकू ने कोर्ट के माध्यम से सीडी लेने की बात कही है।

CBI ने गोवा पुलिस से दस्तावेज लेकर मामला किया दर्ज

सोनाली के परिजन शुरू से ही गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद केस अब गोवा पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है। सीबीआई ने गोवा पुलिस से हत्याकांड से जुड़े सभी दस्तावेजों को लेकर केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गोवा सरकार से मामले में सीबीआई जांच करने की सिफारिश की थी।

जानिए मामला

सोनाली की मौत 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हो गई थी। उनकी मौत के दौरान उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर उसके साथ था। जिसकी जांच गोव के अंजुला थाना की पुलिस कर रही है। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर उसके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था, और क्लव के मालिक एडविन नुनिस, दत्ता प्रसाद और रमाकांत मासूपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद गोव पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें : Haryana News: सोनीपत अवैध हुक्का बार पर CM फ्लाइंग की रेड, 2 को दबोचा

यह भी पढ़ें : Mishap in Lucknow : भारी बारिश में दीवार गिरने से इतने लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT