इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Phogat): हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली मर्डर हत्याकांड के आरोपी PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर का रिमांड आज खत्म हो रहा है। जिसके बाद गोवा पुलिस आज दोनों को अदालत में पेश करेगी। अदालत ने पहली बार गोवा पुलिस को दोनों आरोपियों का 10 दिन का रिमांड दिया था। इसके बाद अदालत ने दो बार आरोपियों का रिमांड और दो- दो दिन के लिए बढ़ दिया गया था।
वहीं सोनाली के परिजन गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है जिससे वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। परिजनों की इस मांग को लेकर ढाका खाप द्वारा रविवार को जाट धर्मशाला में महापंचायत की जाएगी। जिसमें मामले की सीबीआई जांच न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सोनाली के परिजन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से पहले ही पूरे मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे है।
बता दें कि सोनाली की मौत 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हो गई थी। उनकी मौत के दौरान उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर उसके साथ था। जिसकी जांच गोव के अंजुला थाना की पुलिस कर रही है। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर उसके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था, और क्लव के मालिक एडविन नुनिस, दत्ता प्रसाद और रमाकांत मासूपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
सोनाली फोगाट हत्याकांड के बाद चर्चा में आए कर्लीज क्लब को गोवा पुलिस ने सील कर दिया था। इसके बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कर्लीज क्लब को इलिगल कंस्ट्रशन करने पर राहत देने से मना कर दिया। एनजीटी के आदेश के बाद कर्लीज क्लब के एक बड़े हिस्से को तोड़ दिया गया है। सोनाली की हत्या इसी क्लब में ड्रग्स देकर की गई थी। पुलिस ने जांच में क्लब के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Land Poolling Policy 2022 : किसानों की जमीनों का जबरन नहीं होगा अधिग्रहण
हरियाणा में गैंगवार के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की आम जनता को अंदर से डरा…
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder in Faridabad : फरीदाबाद के ओल्ड थाना क्षेत्र में…
हरियाणा की छोरियां छोरो से काम हैं क्या! दंगल के इस डायलॉग को कोई नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Majar Road Accident In Rajasthan : राजस्थान के जिला करौली…
हरियाणा में जीत दर्ज करने के बाद cm नायब सिंह सैनी धन्यवाद दौरे पर हैं।…