गोहाना सदर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गाड़िया से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अवैध शराब(Illegal liquor)सप्लाई की जा रही है. इसी सूचना के आधार ओर पुलिस ने नाका लगा कर दोनों पिक अप और टाटा 407 अलग गाड़ियों को चालको सहित पकड़ा है. दोनों गाड़ियों में 590 शराब की अवैध पेटियां बरामद की है.
शराब अवैध( Illegal liquor)तरिके से शराब की सप्लाई की जा रही थी. डाक पार्सल की गाड़ियों में भरकर चण्डीगढ़ से यूपी में अवैध तरिके से शराब की सप्लाई की जा रही थी. दोनों गाड़ियों में 590 पेटी इंग्लिश शराब की बरामद की है. पुलिस आज दोनों गाड़ियों के चालको को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा.
गोहाना सदर थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि अवैध शराब सप्लाई की जा रही है. पुलिस नाको पर चेकिंग के दौरान अलग अलग दो गाड़ियों से भारी मात्रा में 590 अवैध की शराब पकड़ी. कैन्टर 407 की तलाशी लेने पर 370 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. वहीं दूसरी गाड़ी पिकअप गाड़ी जो डाक पार्सल लिखा हुआ था.
जिसकी तलाशी लेने पर 220 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. अमित और सुनील दोनों चालको को गिरफ्तार कर लिया है. इस अवैध शराब के नकली दस्तावेज और नकली रैपर लगाकर चण्डीगढ़ से यूपी में सप्लाई करना था. गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.