Others

Gohana Murder: काला जठेडी के शूटर ने एक शख्स को किया गोलियों से छलनी!

गोहाना/

गोहाना के गांव दोदवा में खेत से काम करके घर लौट रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई,  कई राउंड गोलियां लगने से किसान की मौके पर मौत हो गई।

गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि, उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ माहीने पहले कहासुनी हो गई थी, मनप्रीत ने पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी, तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था।गोहाना के गांव दोदवा में एक युवक की अंधाधुंध गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया है,  म्रतक को एक दर्जन से भी ज्यादा गोली मारी गई हैं,  हत्या की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच कर जांच की गई,  म्रतक का नाम राजेन्द्र के रूप में पहचान हुई है।

हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक मनप्रीत  पर लगा जिसकी पहले आठ महीने पहले म्रतक राजेन्द्र की मामूली कहासुनी हो गई थी,   राजेन्द्र की हत्या करने पर मनप्रीत ने शोसल मीडिया पर एक मैजेज डाला जिसमें लिखा था, गांव वालों मार दिया खेत में जा कर देख लो, और जय काला जठेड़ी का नारा लगा कर अपने को काला जठेडी का शूटर बताया है,  उसके शोसल मीडिया में पिस्टलों और जिंदा कारतूस के साथ शूटर लिख रहा है।जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि, आरोपी मनप्रीत ने आठ महीने पहले भी हमला किया था, उसे उस समय भी दो गोलियां लगी थी,  उसे खेतों में अकेला पा कर हमला कर उसे गोलिया मार कर हत्या कर दी मृतक के भाई का कहना है कि, अगर पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई  करती तो शायद यह नहीं होता।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

CM Nayab Saini: हर बात का विरोध करना कांग्रेस के DNA में…, CM सैनी ने विपक्ष को दिखाया आईना

जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…

56 mins ago

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

11 hours ago