गोहाना/ बलराम शर्मा
ओड ईवन फार्मूला खत्म होने पर गोहाना के दुकानदारों ने खुशी जताई है. दुकानदारों ने कहा सरकार ने ओड ईवन फार्मूला खत्म कर दुकानदारों को बड़ी रहत दी है.पहले दुकानदार चोरी छुपे सामान बेचता था,और दुकानदारों के पहले से बंधे ग्राहक भी कम होते जा रहे थे. ओड ईवन फार्मूला लागु होने से दुकानदारों को अपना सामान बेचने में परेशानी होती थी .
प्रदेश में महामारी अलर्ट सुरक्षा हरियाणा यानी लोक डाउन को कई छूट के साथ 21 जनवरी की सुबह 5:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है. बाजारों में ओड ईवन फार्मूला खत्म कर दुकान खोलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. दुकानदार सुबह 9:00 बजे से लेकर 8:00 बजे दुकान खोल सकते है. लोकडाउन के दौरान मिली छूट के बाद गोहाना के मेन बाजारों में भी भीड़ देखने को मिली और दुकानदार भी कहीं ना कहीं इस छूट के बाद खुश नजर आ रहे है. दूसरी और लॉकडाउन में छूट के साथ-साथ लोग की लापरवाह नजर आई और बाजारों में लोगो ने ना ही मास्क पहने ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा.गोहाना के दुकानदारों का कहना था कि ऑड ईवन का फार्मूला खत्म होने से दुकानदारों को काफी हद तक राहत मिली है . क्योंकि दुकान पर पहले से आने वाला ग्राहक भी दूसरे दुकानदारों के पास जाने लगे थे.
दुकानदार पहले की तरह अपनी दुकानें खोल कर बैठ सकता है. उनके पास पहले की तरह उनके बंधे हुए ग्राहक भी आने शुरू हो गए हैं. दूसरी ओर गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार के बताया कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार शहर में गस्त के साथ साथ चालान भी कर रही है. पुलिस अभी तक गोहाना शहर में 750 के करीब बिना मास के चालान काट चुकी है और 400 के करीब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलान कर चुकी है. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.जो सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखेगा और बिना माक्स पहने घूमता मिलेगा उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…