होम / Gohana Vaccination: वैक्सीनेशन को तीव्रता देेने के लिए कैंप का किया गया आयोजन

Gohana Vaccination: वैक्सीनेशन को तीव्रता देेने के लिए कैंप का किया गया आयोजन

• LAST UPDATED : April 22, 2021

गोहाना/बलराम शर्मा

Gohana Vaccination:  गोहाना उपमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, गोहाना स्वास्थ्य विभाग ने वायरस फैलने से रोकने के लिए वेक्सिनेशन का कार्य तेज कर दिया है. गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में मेडिकल विभाग दवारा वेक्सीनेशन कैंप लगाकर 400 से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज का टीका लगाया गया. इस में खुद गोहाना के तसहीलदार रोशन लाल ने पहुंच कर दूसरी डोज का टीका लगवाया. कैंप में महिलाओ को काफी उत्साहित देखा गया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी टीकाकरण कराया.

वैक्सीन की दूसरी डोज

गोहाना नागरिक अस्पताल के डा. चक्रवर्ती ने बताया गोहाना कि, गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में को वेैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने  मेगा कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें 400 से ज्यादा लोगों को पहले और दूसरे डोज की वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।

जिसमें खुद गोहाना के ताहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका लगवाया, इसके अलावा इस कैंप में लोगों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है, और बड़ी संख्या में महिलायें भी वैक्सीन का टीका लगवाने आ रही हैं।

बता दें पूरा सप्ताह गोहाना के अलग-अलग स्थानों पर इस तरहे के कैंप लगाकार वैक्सीन के टीके लगाने का काम किया जायेगा. डॉ. ने लोगों को ऐहतियात बरतने की हिदायत दी है. और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखें जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

वहीं गोहाना के तसीलदार रोशन लाल ने बताया उनोहने खुद यहां पहुंच कर दूसरे डोज की वैक्सीन का टीका लगवाया है.  और यहाँ लोगो में भी बड़ा उत्साह दिखा. सरकार की गाइडलाईन का सभी पालन करें अभी तक यहां 400 लोगों को वेक्सीन का टीका लगाया जा चुका है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT