होम / Dayalu Yojana के तहत प्रदेश के 3882 परिवारों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के बैंक खातों में जारी किए 144.73 करोड़ रुपए 

Dayalu Yojana के तहत प्रदेश के 3882 परिवारों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के बैंक खातों में जारी किए 144.73 करोड़ रुपए 

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024
  • योजना की शुरुआत से अब तक 20,399 पात्र परिवारों को 763.69 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dayalu Yojana : अंत्योदय परिवारों को सामाजिक-वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान करना है। इसी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु-I) के तहत 3,882 लाभार्थियों के बैंक खातों में 144.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

Dayalu Yojana : राशि आधार से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही

इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत योजना की शुरुआत से अब तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले 20,399 पात्र परिवारों को 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक 763.69 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह राशि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही है।

योजना के लिए पात्र परिवारों के पास परिवार आईडी या पीपीपी होना चाहिए

प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के लिए पात्र परिवारों के पास परिवार आईडी/परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि दयालु-I योजना उन परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, जैसा कि परिवार सूचना डेटा रिपोजिटरी (एफआईडीआर) के माध्यम से सत्यापित किया गया है। यह सहायता किसी भी परिवार के सदस्य की प्राकृतिक या आकस्मिक मृत्यु, या दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता की स्थिति में दी जाती है।

Vice Chairman Subhash Chandra : प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ‘नहीं नजर आएंगे कूड़े के ढेर’..स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा कार्य 

Kumari Selja ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त, कहा – ‘देश उनका योगदान को हमेशा याद रखेगा’ 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT