होम / Haryana Good News: हरियाणा में जमींदारों के आए अच्छे दिन, अब मिलने वाला है इनको मालिकाना हक, खबर जान फूले नहीं समाएंगे

Haryana Good News: हरियाणा में जमींदारों के आए अच्छे दिन, अब मिलने वाला है इनको मालिकाना हक, खबर जान फूले नहीं समाएंगे

• LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Good News: हरियाणा में लाल डोरा में जुल्म सेह रहे भू-स्वामियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने लाल डोरा में भू-स्वामियों को स्वामित्व योजना का लाभ देने का फैसला ले लिया है। आपको बता दें अब इस सिलसिले में कार्य और जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है। इस कार्य को पूरा होने में ज्यादा समय नाहुई लगेगा क्यूंकि कार्य नगर निगम की ओर से जल्द गठित होने वाली चार सदस्यीय कमेटियों को सौंपा जाएगा, ताकि वो लाल डोरा की चिह्नित जमीन पर काबिज लोगों की रिपोर्ट तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

  • इस तरह मिलेगी आपको आपकी जमीन
  • दिए गए अहम आदेश

BJP Active Membership: हरियाणा में सदस्यता अभियान से BJP को बड़ा फायदा, CM सैनी को बनाया गया सक्रिय सदस्य

इस तरह मिलेगी आपको आपकी जमीन

आपको बता दें इस कार्य के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है जो रिपोर्ट के आधार पर लाल डोरा में रह रहे लोगों को सरकार की योजना के तहत तय किए गए नियम और शर्तों पर लाल डोरा में स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाएगा। लाल डोरा के हर एक जमींदार को सरकार की योजना का लाभ मिले इसके लिए मंगलवार को निगमायुक्त नीरज ने संज्ञान लिया। इस दौरान इस कार्य को जल्द अंजाम देने के लिए निगमायुक्त ने निकाय अधिकारियों के साथ बैठक की।

Kangana Ranaut: 99 फीसदी गलतियां पुरुषों की…, एक बार फिर कंगना ने बोले कड़वे बोल, अतुल सुभाष की सुसाइड पर दिया विवादित बयान

दिए गए अहम आदेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्वामित्व स्कीम के लिए जिला नगर आयुक्त ने जिले की सभी नगर परिषद और नगर पालिकाओं को अपने क्षेत्र में आने वाली लाल डोरे की प्रापर्टी के लिए वार्ड कमेटी के गठन के कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। वार्ड कमेटी का गठन की जाएंगे। इनमें वार्ड का पार्षद या पूर्व पार्षद चैयरमेन होगा।

Kangana Ranaut: 99 फीसदी गलतियां पुरुषों की…, एक बार फिर कंगना ने बोले कड़वे बोल, अतुल सुभाष की सुसाइड पर दिया विवादित बयान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT