Good News For Train Passengers
इंडिया न्यूज़, जींद
रेलवे विभाग ने पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल में मार्च 2020 से बन्द कर दी थी । व्ही अब यात्रियों को खुबखबरी देते हुए जो कोरोना काल मैं बंद पड़ी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया। ट्रेन बन्द होने से गोहाना रेलवे जंक्शन का महीने का 12 लाख तक पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से घाटा हो रहा था। व्ही जींद से कुरुक्षेत्र और छह दिसंबर से जींद से सोनीपत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसे यह 21 माह बाद फिर से शुरू होगी।
बता दे वहीं पांच दिसंबर से जींद से पानीपत होते हुए रोहतक के लिए भी एक पैसेंजर ट्रेन शुरू की है। कोरोना काल से पहले जींद से कुरुक्षेत्र के लिए चार ट्रेन, जींद से पानीपत के लिए तीन और जींद से सोनीपत के लिए तीन ट्रेनें चलती थीं। फिलहाल इन रूटों पर केवल एक-एक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उम्मीद है आगामी दिनों में पहले की तरह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा।
गोहाना जंक्शन से रोहतक,पानीपत,जींद व सोनीपत ट्रेनें जाती है। इससे रोजाना रेलवे विभाग को भी ट्रेन बन्द होने कारण रोजाना लाखों रुपये का घाटा हो रहा था। आज सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन जींद से वाया पानीपत-गोहाना जंक्शन होते हुए रोहतक तक चलाई गई है। कल जींद वाया गोहाना से सोनीपत तक चलेगी था पैसेंजर ट्रेन चलने से रेल यात्री भी खुश नजर आए। ट्रेन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सास ली ।
वहीं एक रेल यात्री ने दोबारा से ट्रेन चलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते करीब 21 महीने पहले ट्रेन बंद हुई थी, जिसके के चलते लोगों की नोकरिया तक चली गई। कुछ लोगों को बसों व टैक्सियों से आना जाना महंगा पड़ रहा था। अब दोबारा से ट्रेन शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी। उनको हर महीने पैसे के साथ साथ समय की भी बचत होगी।
Read More: International Gita Mahotsav Photoes फोटो के जरिये देखें महोत्सव की कुछ झलकियां
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Threat Call To Farmer: हरियाणा के मतलौडा गांव के किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield National Highway: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, जो हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…