होम / Good News for UHBVN Consumer हरियाणा नहीं देना पड़ेगा अब मीटर रेंट

Good News for UHBVN Consumer हरियाणा नहीं देना पड़ेगा अब मीटर रेंट

• LAST UPDATED : February 4, 2022

संबंधित खबरें

Good News for UHBVN Consumer

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Good News for UHBVN Consumer हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से एक और राहत दी गई है। जी हां, उपभोक्ताओं को मीटर रेंट से अब छुटकारा मिलेगा। बता दें कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) द्वारा उपभोक्ताओं से हर माह रेंट की एवज में बिजली बिल के जरिए 25 से 50 रुपए वसूले जाते थे। लेकिन अब इस योजना से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

उपभोक्ता हो सकेंगे लाभान्वित (Good News for UHBVN Consumer)

जानकारी के अनुसार पहले लोड के हिसाब से लगवाए गए मीटरों के आधार पर ही रेंट तय किया जाता है। हालांकि निगम की ओर से बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से सक्यिोरिटी भी ली जाती है। सालों से यह सिक्योरिटी मनी निगम के खाते में जमा है। पिछले दिनों ही राज्य सरकार की ओर से आए आदेश आए, जिसमें कहा गया कि अब जनवरी 2020 से पहले जिन उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन लिया है उनसे मीटर रेंट की वसूली बिलों के जरिए नहीं होगी। यानि अब नए व पुराने उपभोक्ताओं को मीटर रेंट से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी।

ये बोले एक्सईएन (Good News for UHBVN Consumer)

सुखबीर सिंह, एक्सईएन, यूएचबीपीएन, अंबाला ने कहा कि अब बिजली रेंट चार्ज उपभोक्ताओं से वसूल नहीं किया जाएगा, उनकी सिक्योरिटी मनी से यह भरपाई होगी। वर्षों से यह पैस निगम के पास जमा रहता है। रेंट न होने से बिजली बिलों में 25-50 रुपए तक के बिल कम होंगे। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

Also Read: Manohar Lal’s Announcement हरियाणा की 1250 अनधिकृत कॉलोनियां होगी वैध

Also Read: Supreme Court पहुंची हरियाणा सरकार, निजी सेक्टरों में नौकरियों में 75% आरक्षण देने का मामला

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT