होम / Goods Train Derailed at Aluva मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

Goods Train Derailed at Aluva मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

• LAST UPDATED : January 28, 2022

Goods Train Derailed at Aluva

इंडिया न्यूज, कोच्चि।
Goods Train Derailed at Aluva केरल के जिला एनार्कुलम के अलुवा स्टेशन पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटर जाने का समाचार सामने आया है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। बीती रात को यह हादसा करीब 10.30 बजे हुआ। फिलहाल इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा (Goods Train Derailed at Aluva)

रेलवे डिविजनल मैनेजर आर मुकुंद ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह गाड़ी बीती रात को अलुवा स्टेशन के तीसरे प्लेटफार्म में घुसते ही दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं बोगी पटरी से उतरी। हादसा होने के कारण कई रेल सेवाएं बाधित रहीं। उन्होंने बताया कि घटना के कारण चार अप ट्रेनें और दो डाउन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

ये ट्रेनें हुई रद

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के बाद 11 ट्रेनें रद की गई हैं जिनमें गुरुवयूर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, कोट्टायम-नीलांबुर एक्सप्रेस, एनार्कुलम-कन्नूर एक्सप्रेस, गुरुवयूर-एनार्कुलम एक्सप्रेस, नीलांबुर-कोट्टायम एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तिरुचिरापली इंटरसिटी एक्सप्रेस, एनार्कुलम-अलापुझा एक्सप्रेस, एनार्कुलम एक्सप्रेस शामिल हैं।

Also Read: New Coronavirus NeoCov दक्षिण अफ्रीका में मिला अब एक और कोरोना वायरस

Also Read: Corona Live in India 24 घंटों में 627 मरीज कोरोना से जंग हारे

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT