होम / Goods Train Derailed in Jaisalmer हादसे के बाद कई ट्रेनें रद

Goods Train Derailed in Jaisalmer हादसे के बाद कई ट्रेनें रद

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 25, 2022

Goods Train Derailed in Jaisalmer

इंडिया न्यूज, जैसलमेर।

Goods Train Derailed in Jaisalmer राजस्थान के जिला जैसलमेर से मालगाड़ी पटरी से उतरने पर बड़ा हादसा होने से टल गया। मालूम हुआ है कि एक दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से नीचे उतरे हैं। यह हादसा जेठा चांधन के पास का बताया जा रहा है। मालगाड़ी लाइम स्टोन से भरी हुई थी। वहीं इस हादसे की खबर पता चलते ही जोधपुर से रेस्कयू टीम रवाना हो गई।

जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं Jaislmer Accident

वहीं इस हादसे में पटरी भी टूटकर बिखरी गई और मालगाड़ी के डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पटरी के टूटने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं पैसेंजर ट्रेन को भी अब आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने हादसे के बाद कई ट्रेनें रद कर दी हैं।

Goods Train Derailed in Jaisalmer

Connect With Us: Twitter Facebook