होम / Gopal Kanda Meets CM : सिरसा के विधायक गोपाल कांडा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले

Gopal Kanda Meets CM : सिरसा के विधायक गोपाल कांडा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले

• LAST UPDATED : July 28, 2023
  • कांडा एयरहोस्टेस सुसाइड केस से हो चुके हैं बरी 

India News (इंडिया न्यूज़), Gopal Kanda Meets CM, चंडीगढ़ : एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में बरी होने के बाद पहली बार सिरसा विधायक गोपाल कांडा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली में मिले। इस मुलाकात के बाद उनके राजनीति में खुलकर मैदान में आने के संकेत मिले हैं। केस से बरी होने के बाद उनके मंत्री पद को लेकर भी कई सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ने लगी है। वहीं आपको यह भी बता दें कि उनके भाई जिनका नाम गोविंद कांडा है भाजपा में शामिल हैं।

कांडा को भी भाजपा का साथ

वहीं कांडा को मंत्री बनाने में भाजपा दिलचस्पी दिखा सकती है, क्योंकि सिरसा में भाजपा का कोई विधायक नहीं है। वहां उन्हें चौटाला परिवार की राजनीति भारी पड़ रही है। भाजपा के पास वहां कोई दिग्गज गैर जाट चेहरा भी नहीं है।

मुलाकात में यह हुई चर्चा

इस भेंट के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ सिरसा में बाढ़ समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान ही मनोहर लाल ने उन्हें सिरसा में रोड, नहरें और बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के लिए बजट का भरोसा दिया। कुल मिलाकर कुछ भी कहें कांडा के बरी होने से कहीं न कहीं भाजपा को संजीवनी मिली है।

यह भी पढ़ें : Haryana Clerk Strike Update : कलर्क काम पर नहीं लौटे तो नो वर्क नो पे होगा लागू

यह भी पढ़ें : Haryana Rain Update : प्रदेशभर में अलसुबह से बारिश जारी, अंबाला सहित 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें : Satpal Singh Gill : जब प्रशासन हुआ लाचार तो सरदार हुआ असरदार

Tags: