होम / Govardhan-Vishwakarma Puja 2024 : प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट का पर्व और विश्वकर्मा-डे, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा

Govardhan-Vishwakarma Puja 2024 : प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट का पर्व और विश्वकर्मा-डे, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा

BY: • LAST UPDATED : November 2, 2024

संबंधित खबरें

  • मंदिरों में बांटा अन्नकूट का प्रसाद, जगह-जगह लगे भंडारे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govardhan-Vishwakarma Puja 2024 : प्रदेशभर में आज विश्वकर्मा-डे और अन्नकूट का पर्व धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। मिस्त्रियों ने जहां भगवान विश्वकर्मा को याद किया, वहीं मंदिरों में भगवान कृष्ण की विशेष पूजा का आयोजन हुआ। वहीं भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद जगह-जगह भंडारे लगाए गए।

कारीगरों ने शनिवार को अपने प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रखीं तथा औजारों की पूजा की। इससे पहले जगह-जगह सामूहिक हवन भी किए गए, जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। विश्वकर्मा दिवस के मौके पर मिस्त्रियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा को याद करते हुए उनकी पूजा की गई। दुकानदारों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Govardhan-Vishwakarma Puja 2024 : प्राचीन हनुमान मंदिर में लगे भंडारे में हजारों ने चखा प्रसाद

प्रदेश के जींद जिला की बात की जाए तो जींद में भी ये पर्व धूमधाम से मनाए गए। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हनुमान मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक है। हजारों किलोमीटर दूर से लोग यहां मन्नतें मांगने आते हैं और उनकी मन्नतें पूरी भी होती हैं।

इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा पूरे विश्व में कहीं नहीं है जोकि केवल मिट्टी की बनी हुई है। जिसकी ऊंचाई 17 फूट है। हर वर्ष हजारों लोगों को अन्नकूट भंडारा खिलाया जाता था भंडारे में बाजरे की खिचड़ी, हलवा, कढ़ी चावल आदि अन्न वितरित किए जाते हैं जोकि बहुत ही सात्विक व शुद्ध होता है। वहीं विश्वकर्मा दिवस पर शनिवार को शहर में हनुमान मंदिर, सफीदों रोड, नरवाना रोड, काठ मंडी, शहर मार्केट आदि जगहों पर लोगों ने जगह-जगह भंडारे लगाए। भंडारों में काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा विश्वकर्मा दिवस पर दुकानदारों ने अपने औजारों की साफ-सफाई के बाद उनकी पूजा की।

भगवान विश्वकर्मा विश्व के सबसे बड़े शिल्पकार

भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे बड़ा शिल्पकार बताते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। जिले में तमाम ऑटो मार्केट, मैकेनिक और मिस्त्रियों की दुकानें तथा वर्कशॉप आदि सब बंद रहे। राज मिस्त्रियों ने भी अपने औजारों को साफ कर उनकी पूजा की। विश्वकर्मा-डे व अन्नकूट का जगह-जगह भंडारे लगाए गए। यहां हनुमान मंदिर के आगे भी प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर वालेंटियरों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

Bhai Dooj 2024 : कल मनाया जा रहा भैया दूज का पर्व, बहनों को ये दिए जा सकते हैं खास गिफ्ट, आइए जानें

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT