India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aditya Devi Lal : विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने चौटाला गांव की अनाज मंडी के खरीद सेंटर का दौरा किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से मंडी में बैठे हैं, लेकिन अब तक उनकी धान नहीं खरीदी गई। हरियाणा की अनाज मंडियों में किसानों के साथ बीजेपी सरकार और सरकारी एजेंसियां धोखाधड़ी कर रही हैं ।
धान खरीद सेंटर पर वेयरहाउस, हैफेड और डबवाली मार्केट कमेटी की धान की नमी मापने की मशीन मंगवाकर किसानों के सामने धान की नमी मापी, जिसमें भारी अंतर सामने आया। वेयरहाउस की मशीन में धान की नमी को मापा तो जहां 16.2 आई वहीं उसी धान को जब हैफेड की मशीन में मापा गया तो नमी 21.8 आई और मार्केट कमेटी की मशीन में धान की नमी 17.4 आई। इनेलो विधायक ने कहा कि तीनों सरकारी एजेंसियों की मशीनों में धान की नमी के माप में आए इतने भारी अंतर ने बीजेपी सरकार की किसानों के प्रति अनदेखी और बेरुखी सामने ला दी है।
वेयरहाउस के अधिकारी ने बताया कि अब तक मंडी में 11665 क्विंटल धान की खरीद की है जिसमें से 4659 क्विंटल धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है और 7006 क्विंटल धान का उठान बाकी है। वहीं हैफेड के अधिकारी ने बताया कि अब तक 4375 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है और 2485 क्विंटल धान का उठान किया जा चुका है और 1890 क्विंटल धान का उठान बाकी है।
आदित्य चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार के संरक्षण में सरकारी एजेंसियों द्वारा अन्नदाता को मंडियों में धान में नमी के नाम पर सरेआम लूटा जा रहा है लेकिन बीजेपी सरकार को अन्नदाता की पीड़ा न सुनाई दे रही है और न दिखाई दे रही है। बीजेपी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर अंधी और बहरी बनी हुई है।
Haryana New Chief Secretary: विवेक जोशी बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव, जानिए इनका इतिहास
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Firecracker Dispute: करनाल जिले के कलवेहड़ी गांव में दीवाली की…
हरियाणा में दिवाली के उत्सव पर कई इलाकों में मातम का माहौल बन गया। दिवाली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: गुरुग्राम में दीपावली की शाम अपने गांव लौट…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल अल्पसंख्यकों…
पूरा देश आज स्थापना दिवस मना रहा है। स्थापना दिवस मूल रूप से साल में…
प्रदेश के 10 जिलों का एक्यूआई पहुंचा 500 के पार India News Haryana (इंडिया न्यूज),…