India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aditya Devi Lal : विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने चौटाला गांव की अनाज मंडी के खरीद सेंटर का दौरा किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से मंडी में बैठे हैं, लेकिन अब तक उनकी धान नहीं खरीदी गई। हरियाणा की अनाज मंडियों में किसानों के साथ बीजेपी सरकार और सरकारी एजेंसियां धोखाधड़ी कर रही हैं ।
धान खरीद सेंटर पर वेयरहाउस, हैफेड और डबवाली मार्केट कमेटी की धान की नमी मापने की मशीन मंगवाकर किसानों के सामने धान की नमी मापी, जिसमें भारी अंतर सामने आया। वेयरहाउस की मशीन में धान की नमी को मापा तो जहां 16.2 आई वहीं उसी धान को जब हैफेड की मशीन में मापा गया तो नमी 21.8 आई और मार्केट कमेटी की मशीन में धान की नमी 17.4 आई। इनेलो विधायक ने कहा कि तीनों सरकारी एजेंसियों की मशीनों में धान की नमी के माप में आए इतने भारी अंतर ने बीजेपी सरकार की किसानों के प्रति अनदेखी और बेरुखी सामने ला दी है।
वेयरहाउस के अधिकारी ने बताया कि अब तक मंडी में 11665 क्विंटल धान की खरीद की है जिसमें से 4659 क्विंटल धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है और 7006 क्विंटल धान का उठान बाकी है। वहीं हैफेड के अधिकारी ने बताया कि अब तक 4375 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है और 2485 क्विंटल धान का उठान किया जा चुका है और 1890 क्विंटल धान का उठान बाकी है।
आदित्य चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार के संरक्षण में सरकारी एजेंसियों द्वारा अन्नदाता को मंडियों में धान में नमी के नाम पर सरेआम लूटा जा रहा है लेकिन बीजेपी सरकार को अन्नदाता की पीड़ा न सुनाई दे रही है और न दिखाई दे रही है। बीजेपी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर अंधी और बहरी बनी हुई है।
Haryana New Chief Secretary: विवेक जोशी बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव, जानिए इनका इतिहास
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…