India News Haryana (इंडिया न्यूज), Birender Singh : जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार टेल तक पानी पहुंचाने की अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि गिनवा रही है जो सिर्फ बातों में ही है। आज किसानों को उनके हक का पानी नहीं मिल रहा। पानी की कमी के चलते मध्य हरियाणा का किसान धान की रोपाई से वंचित हो रहा है। किसान की मुख्य आय का स्त्रोत खेती है। समय पर बिजाई नहीं हुई तो उसे नुकसान होगा। सरकार भाखड़ा से अधिक पानी की मांग करें। ये 15 दिन धान रोपाई का समय है, ताकि टेल तक पानी पहुंचे।
मानसून अगर एक्टिव हो जाता है तो किसान को राहत की सांस मिलेगी। किसान आज नहरी पानी को तरस रहा है। उसकी सबसे बड़ी परेशानी है उसकी फसल की रोपाई नहीं हो रही, इसलिए सरकार जल्दी से जल्दी हर खेत, टेल तक नहरी पानी पहुंचाए। जो नहरी पानी की चोरी हो रही है, उसको भी रोका जाए। किसान खेती पर निर्भर होता है। धान की फसल की रोपाई नहीं हुई तो किसान कर्ज में डूब जाएगा। सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
बीरेंद्र सिंह शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी पर सवाल उठाते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पेपर लीक हरियाणा में सबसे अधिक क्यों होते है। जो कहते हैं कि बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी देने की दावे कर रहे हैं, यह बातें सिर्फ कहने की है। इस बारे में मुझे ज्यादा कोई नहीं जानता। नौकरी के मामले में हरियाणा का युवा तरस रहा है। सरकार की प्राथमिकता थी कि बड़ी-बड़ी एजेंसियों, कंपनियों को ठेके देते थे। एजेंसियों से ही सरकार चलती थी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में 18 साल की उम्र में सिलेक्शन और 22 की उम्र में घर की तरफ रवाना।
यह भी पढ़ें : Kejriwal’s Five Guarantees : हरियाणावासियों के लिए पंचकूला से Kejriwal की 5 गारंटी का ऐलान
यह भी पढ़ें : Gurnam Singh Chadhuni on ED Action : ईडी की कार्रवाई पर भाजपा को लिया आड़े हाथों
यह भी पढ़ें : Yuvraj Dutt Joins AAP : अभिनेता संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त आम आदमी पार्टी में शामिल
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…