India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari: हरियाणा में बढ़ती ठंड के कारण विभाग चेतावनी जारी कर रहा है। ऐसे में इस समय हरियाणा का हाल शिमला जैसा है। लगातार बारिश होने के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। वहीँ हरियाणा में शीतलहर ने भी कहर मचाया हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार ने बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे। लेकिन कुछ स्कूल ऐसे थे जिन्होंने उनके आदेशों का पालन नहीं किया और स्कूलों को खोले रखा।
दरअसल रेवाड़ी में शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद भी कुछ निजी स्कूल खुले मिले। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि अगर ये सच हुआ तो स्कूल की मान्यता रद्द करवाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान तुरन्त प्रभाव से चैकिंग के लिए उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की टीम स्कूलों में भेजा। दरअसल, पूरे उत्तरभारत में शीत लहर के प्रकोप के चलते शिक्षा विभाग ने हरियाणा में सभी सरकारी ऒर निजी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए इसके बावजूद मंगलवार को रेवाड़ी के निजी स्कूल के नन्हेमुन्ने ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखाई दिए।
इसके बाद जिला उपायुक्त ने कहा अगर कोई भी स्कूल खुला मिला तो सरकार से उक्त स्कूल की मान्यता रद्द करवाने की सिफारिश करेंगे । इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से शिक्षा विभाग की टीम को खुले स्कूलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Youth Murder in Jind : बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या, मचा हड़कंप, तीन युवकों पर मामला दर्ज