India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kharif Marketing Season 2024-25 : हरियाणा में खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के तहत धान की सरकारी खरीद आज, 27 सितंबर से शुरू हो गई है। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से धान की खरीद जल्द शुरू करने का अनुरोध किया था, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया और 27 सितंबर से धान की खरीद की मंजूरी दे दी।
धान सहित सभी खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। किसानों से आग्रह है कि वे धान की फसल को सरकारी मापदंड अनुसार अच्छे से सुखाकर तय नमी सीमा में लेकर आए ताकि उनकी फसल की तुरंत खरीद सुनिश्चित की जा सके।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और अन्य खरीद एजेंसियों द्वारा फसल खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। इस बार हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) ने मंडी गेट पास के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब किसान घर बैठे ही स्वयं मंडी गेट पास बना सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों के पास गेट पास की सुविधा नहीं होगी, उन्हें मंडी के गेट पर ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Central Government: खुशखबरी! किसानों को अब नहीं करना होगा प्रदर्शन, आज से बढ़ेगी खरीद और बढ़ेगा मुनाफा
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…