कैथल/मनोज मलिक
सरकारी स्कूलों (GOVERNMENT SCHOOL) में विद्यार्थियों (STUDENTS) की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग प्रवेश उत्सव मनाने जाएगा. विभागीय आदेशों के तहत 15 अप्रैल से प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा. बता दें इस प्रवेश उत्सव में स्कूल मुखिया और अध्यापक,अभिभावकों से बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने की सिफारिश करेंगे।
बता दें कि प्रवेश उत्सव हर वर्ष सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. ऐसे में उन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने में जोर अधिक दिया जाता है, जिन स्कूलों में संख्या बेहद कम होती है, प्रवेश उत्सव को लेकर आयोजित वीडियो कांफ्रेस में निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से चर्चा की है. इसमें अभी तक लिखित में आदेश तो जारी नहीं किए हैं, लेकिन इसे 15 अप्रैल से शुरू करने पर चर्चा की गई है. जिसमें तैयारियां करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना(COVID 19) महामारी के कारण प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था. लेकिन इस बार एक महीने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार अप्रैल की बजाय एक मई से नया सत्र शुरू किया जाएगा।
सरकार ने अब एक किलोमीटर के दायरे में अगर दूसरा स्कूल है तो उसे बंद करने के आदेश दिए हैं.बता दें प्रदेश में 743(GOVERNMENT SCHOOL) प्राइमरी स्कूल बंद करने का फरमान जारी किया जा चुका है. इसी कड़ी में कैथल में 29 स्कूलों को बंद इसी सत्र से किया जाना है, ऐसे में अगर प्रवेश उत्सव के दौरान इन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती है, तो शायद सरकार इन्हें बंद करने के फैसले पर पुर्नविचार कर सकती है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने बताया, कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव 15 अप्रैल APRIL से मनाया जाएगा, इस उत्सव में जिले के 371 राजकीय स्कूलों(GOVERNMENT SCHOOL) के मुखिया सहित 3327 अध्यापक(TEACHERS) हिस्सा लेंगे। अभी लिखित में आदेश नहीं आए हैं, लेकिन इस पर निदेशक के साथ मौखिक रूप से चर्चा हुई है, यह आदेश जल्द ही आएंगे।