HTML tutorial
होम / Haryana Election 2024: हरियाणा में हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार, चुनाव के दौरान केजरीवाल ने भरी हुंकार

Haryana Election 2024: हरियाणा में हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार, चुनाव के दौरान केजरीवाल ने भरी हुंकार

• LAST UPDATED : September 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी में केजरीवाल की एंट्री से अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद अब वो प्रचार – प्रसार में जुट गया हैं। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। उन्होंने जगाधरी में रोड शो किया। इसी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी का प्रचार किया। प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कई ऐसी बातें कहीं जिसे जानने के लिए अप बेताब होंगे।

  • बीजेपी पर साधा निशाना
  • हरियाणा का बच्चा बच्चा लेगा मेरा बदला ( केजरीवाल )
  • हरियाणा में भी दिल्ली जैसा काम करेंगे ( अरविंद केजरीवाल)

Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील

बीजेपी पर साधा निशाना

जगधारी में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मेरी रगों में हरियाणा का खून बह रहा है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने तक जेल में डालकर रखा और तरह-तरह की यातनाएं दीं। इसके बाद भी मैं नहीं टूटा। इसके अलावा उन्होंने खुद को हरियाणवी बोलते हुए कहा कि इन्हें पता नहीं था कि एक हरियाणवी को तोड़ा नहीं जा सकता। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव के बीच भारी सभा में बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी किंगमेकर होगी। आम आदमी पार्टी को इतनी सीटें मिलने जा रही हैं कि हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा।

Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर

हरियाणा का बच्चा बच्चा लेगा मेरा बदला ( केजरीवाल )

इसी बीच केजरीवाल ने कहा कि तुम किसी को भी तोड़ सकते हो, लेकिन हरियाणा को नहीं तोड़ सकते। केजरीवाल ने अपनी तिहाड़ जेल की दास्तान सुनाते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरे साथ जो भी किया, उसका बदला हरियाणा का बच्चा-बच्चा लेगा। इन लोगों ने मुझे जेल भेजा और हरियाणा वाले अब इन्हें बाहर भेजेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इन्हें कोई अपनी गली और गांव में नहीं घुसने देता। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जेल में था तो इन लोगों ने मेरे विधायकों को खरीदने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमारा एक भी एमएलए इनकी बातों में नही आया। पर यह फेल रहे। हमारा तो एक कार्यकर्ता भी ये लोग नहीं तोड़ पाए। हमारी पार्टी ईमानदारी में इतनी कट्टर है। मैं चाहता तो सीएम पद पर बना रह सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया।

Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद

हरियाणा में भी दिल्ली जैसा काम करेंगे ( अरविंद केजरीवाल)

हरियाणा विधानासभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने हरियाणा वालो से यह भी वादा किया कि को हरियाणा में भी दिल्ली जैसा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर देखिए। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी जगाधरी पीतल के काम का गढ़ होता था, लेकिन बीजेपी ने इस राज्य को सिर्फ करप्शन दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने जिस तरह से दिल्ली में काम किया है, उसी तरह हरियाणा में भी करेंगे। और हरियाणा को विकास की ओर ले जाएंगे।

Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox