इंडिया न्यूज़, चण्डीगढ़ (Governor on Women Education): देश की बेटियां शिक्षा के साथ-साथ हरेक क्षेत्र में अग्रणी हो रहीं है। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा आगे बढ़ रहीं है। यह वक्तव्य हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने एडवांस्ड इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं के लिए सभी जिलों में महिला विश्वविद्यालय, महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं।
विद्यार्थियों को जीवन भर पढ़ते रहना चाहिए। विद्यार्थी चाहे जितना भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ें और वह अगर विदेश में भी जाता है तो अपनी मातृभूमि को हमेशा याद रखे। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, मेहरचंद गहलौत, जगमोहन गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एडवांस्ड इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई का महत्व कभी भी समाप्त नहीं होता। पढ़ाई के साथ-साथ हम सभी को सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।