India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन था जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी नोक झोंक रही। सत्र के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपना अभिभाषण दिया और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में अपनी जानकारी दी। राज्यपाल के इस अभिभाषण पर कांग्रेस के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि ये अभिभाषण ओल्ड वाइन इन न्यू बोतल है।
Haryana Vidhan Sabha: पहली बार विपक्ष के नेता के बिना चल रहा सत्र, हुड्डा-अरोड़ा संभाल रहे कमान
करनाल में पहुंचे राज्यपाल से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों ने जो जनादेश दिया है, मेरा अभिभाषण जनादेश का प्रतिरूप है। सरकार भी जनादेश को ध्यान में रखते हुए समाज के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंंने कहा एसएसटी समाज, पिछड़े लोगों, किसानों, महिलाओं, हरियाणा एक-हरियाणवी एक की ये भावना पैदा करने के लिए सरकार की जो नीति है मैंने उसको दोहराया है।