होम / ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए गोविंद कांडा ने भरा नामांकन, सुभाष बराला भी रहे मौजूद

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए गोविंद कांडा ने भरा नामांकन, सुभाष बराला भी रहे मौजूद

BY: • LAST UPDATED : October 7, 2021

संबंधित खबरें

ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 के लिए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। उनका नामांकन भरवाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता सुभाष बराला पहुंचे थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद सुनीता दुग्गल, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, बिजली मंत्री रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।
लेकिन गोविंद कांडा के नामांकन भरने से पहले किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर लिया था। किसानों का कहना है कि वह बीजेपी प्रत्याशी का ही विरोध करने आए हैं। वहीं हालात को काबू में करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सिरसा के डीसी अनीश यादव व एसपी अर्पित जैन भी मौके पर मौजूद रहे।

गोविंद कांडा का नामांकन भरवाने के लिए पहुंचे सुभाष बराला

गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं गोविंद कांडा

गोविंद कांडा सिरसा के रहने वाले हैं। वे हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं। बीजेपी ने इस सीट के लिए 17 नामों पर मंथन किया था। जिसमें से गोविंद कांडा को टिकट दिया गया है। गोविंद कांडा अपने भाई गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी की तरफ से दो बार रानियां सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

वीडियो जारी कर जताया बीजेपी का आभार 

वहीं नामांकन भरने के लिए कांडा महल से निकलने से पहले गोविंद कांडा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने टिकट देने पर बीजेपी का धन्यवाद किया। बता दें कि गोविंद कांड सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी नेता गोविंद कांडा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। गोपाल कांडा ने भी बीजेपी को समर्थन दिया हुआ है।

नामांकन भरने के बाद बाहर आते हुए गोविंद कांडा और अन्य

सिरसा से विधायक हैं बड़े भाई गोपाल कांडा

गोविंद कांडा के बड़े भाई गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं और उन्होंने बीजेपी सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है। इस अनुसार समीकरण लगाए जा रहे हैं कि गोविंद कांडा को बीजेपी-जेजेपी और हलोपा पार्टी का समर्थन हासिल है। वहीं एक चर्चा ये भी है कि बड़े भाई गोपाल कांड ने लॉबिंग करके भाई गोविंद कांडा को ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार बनवाया है।

2014 और 2019 में गोविंद कांडा को मिली हार

साल 2014 में गोविंद कांडा इनेलो प्रत्याशी रामचंद कंबोज से हारे थे। कंबोज को 43 हजार 971 वोट मिले थे तो कांडा को 39 हजार 656 वोट मिले थे। गोविंद 4315 वोटों से हारे थे। साल 2019 में रानियां सीट से आजाद चौ. रणजीत सिंह विजयी रहे थे, उन्हें 53 हजार 825 वोट मिले थे। जबकि गोविंद कांडा को 33 हजार 394 वोट मिले थे और वे 19 हजार 431 के अंतर से हार गए थे।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 
Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा
Kumari Selja ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जताया शोक, कहा – 18 मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, भारी भीड़ की संभावना के बावजूद उचित प्रबंधों का रहा अभाव
New Delhi Railway Station Accident : 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा
STF Ambala व CIA 2 की टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़, यमुनानगर के बाद आज लाडवा में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे आरोपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT