होम / PM Modi Haryana Visit In December : हरियाणा की इस ‘धरनी’ पर ‘प्रधानमंत्री’ के आगमन की भव्य तैयारियां शुरू, क्या नए साल पर प्रदेश को मिलेंगी नई सौगातें   

PM Modi Haryana Visit In December : हरियाणा की इस ‘धरनी’ पर ‘प्रधानमंत्री’ के आगमन की भव्य तैयारियां शुरू, क्या नए साल पर प्रदेश को मिलेंगी नई सौगातें   

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सजग हो गए है। शनिवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीसी डॉक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सैक्टर 13-17 ग्राउंड में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी और कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आज ही तैयारियों में जुट जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोमवार तक कार्यक्रम स्थल की सफाई व्यवस्था तथा ग्राउंड को समतल बनाने का काम पूरा कर ले।

PM Modi Haryana Visit In December

PM Modi Haryana Visit In December : पहले ही रोड मैप बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बिंदुओं पर काम करना होगा, इसके लिए पहले ही रोड मैप बनाने की जरूरत है। पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, पहले से ही सिटिंग प्लान बना ले, शौचालय, पीने के पानी की व्यापक व्यवस्था हो।

PM Modi Haryana Visit In December

कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाएं भाग लेगी

यह कार्यक्रम एल.आई.सी. का है, इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाएं भाग लेगी। पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित डीसी व एसपी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हवाई पट्टी बनाने के लिए भी कई स्थानों को देखा, परन्तु इसके लिए कोई स्थान फाइनल नहीं हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल मलिक, डीएसपी सतीश वत्स, एल.आई.सी. सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

HERC Chairman Meets CM : सीएम नायब सिंह सैनी से एचईआरसी अध्यक्ष ने की भेंट, जानिए इन बिंदुओं पर की गई चर्चा

Sukhbir Singh Badal Resigns : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT