India News (इंडिया न्यूज़), Lord Parshuram Birth Anniversary Program : कर्ण की भूमि करनाल में रविवार 5 मई को पुरानी सब्जी मंडी में दोपहर 1 बजे से आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के नेतृत्व में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा एवं सांसद कार्तिकेय शर्मा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने करनाल पहुंचे और बारीक़ी से सभी तैयारियों का जायज़ा लिया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा और भव्य सम्मेलन होने जा रहा है। बहुत ही उत्साह और ख़ुशी के साथ भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का आयोजन किया जा है। उन्होंने कहा कि इस बार इस कार्यक्रम के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। क्या भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का मकसद ब्राह्मण समाज को एकजुट करना है, इस सवाल पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जन्मदिन ख़ुशी व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। हर कोई अपना जन्म दिन मनाता है, अपनी ख़ुशी व्यक्त करता है।
हमारा मकसद भी भगवान परशुराम के प्रति अपनी ख़ुशी व्यक्त करने के साथ -साथ इस दिन के महत्व को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना, भगवान परशुराम की शिक्षाओं से आगामी पीढ़ी को जोड़े रखना है। इसीलिए इस आयोजन को भव्य रूप दिया जाता है, ताकि युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहें और भगवान परशुराम के दिखाए रास्ते पर चलती रहें। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा एवं सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश की सभी 36 बिरादरियों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद कार्तिकेय शर्मा ख़ुद हर जिले में, शहर में न्यौता देने पहुंचे थे।