India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : सांसद कार्तिकेय शर्मा आज चरखी दादरी पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह रोड शो निकाला गया जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि चरखी दादरी में रामलीला ग्राउंड में पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा के स्वागत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहां लोगों ने उन पर फूल वर्षा की। वहीं राज्यसभा सांसद शर्मा ने महिलाओं और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक उमेद पातुवास एवं भाजपा नेता संदीप जोशी भी मौजूद रहे।
चरखी दादरी में पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने स्वागत के बाद ब्राह्मण भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भी स्वागत गीत गाए गए।