होम / Grandfather Raped : पानीपत में कोई और नहीं, दादा ने ही पोती से कर डाला रेप, तीन माह की गर्भवती

Grandfather Raped : पानीपत में कोई और नहीं, दादा ने ही पोती से कर डाला रेप, तीन माह की गर्भवती

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामले में भी पानीपत में ऐसे मामला सामने आया है जहां एक दादा ने पोती के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। दादा पर आरोप है कि वह तांत्रित विद्या जानता था और उसने बच्ची से कहा कि वह उसके पिता को बीमारी से ठीक कर देगा।

यही बात कहकर वह उससे कई बार गलत कार्य करता रहा जिसके बाद वह 3 माह की गर्भवती हो गई। जैसे ही इस बारे में परिजनों को मालूम हुआ तो उनके पैरों के तले से जमीन ही खिसक गई। तुरंत इस बारे में आरोपी दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस पर पुलिस न आरोपी दादा को काबू कर लिया है।

Jind Minor Girl Rape : 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, दूसरे राज्य में एक माह तक कमरे में रखा बंद

Grandfather Raped : नाबालिग को दी थी धमकी

जानकारी के अनुसार आरोपी पानीपत के ही एक गांव में रहने वाले अपने बेटे के घर आया था, जहां उसने उनकी बेटी (14) को उसके साथ अपने घर भेजने के लिए कहा, जिस पर जब घर वालों ने पूछा तो उसने कहा कि क्या वह उसकी पोती नहीं। तदोपरांत पर उसके पिता की बीमारी ठीक करने की बात कह नाबालिग को अपने साथ ले गया। वहां से लाकर वह बहाना बनाकर उसके साथ रेप करता रहा। आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो वह तांत्रिक विद्या से उसके पिता को और बीमार कर देगा।

Murder in Faridabad : 20 वर्षीय युवक की 12 बार चाकुओं से गोदकर हत्या, आपसी रंजिश बताया जा रहा हत्या का कारण

तबीयत खराब होने पर सच आया सामने

वहीं लड़की की तबीतय खराब होने पर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने भी कमजोरी का हवाला दे दवाई दे डाली लेकिन जब तबीयत अधिक बिगड़ने लगी तो मां ने बेटी पर ज्यादा गोर किया और शक होने पर जब किट से प्रेग्नेंसी को चेक किया तो पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि नाबालिग गर्भवती हो गई थी। कई बार पूछने पर बेटी ने सारा सच बता दिया कि दादा ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग बच्ची के दादा का भाई है।

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर